गोलीबारी के विरोध में बंद रहा नौबतपुर बाजार
रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने चलायी थी गोली चार के खिलाफ मामला दर्ज नौबतपुर : स्थानीय बाजार में बीते मंगलवार को हुए फायरिंग में पीड़ित नवरत्न प्रसाद गुप्ता ने नौबतपुर थाने में चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार कुख्यात मुचुकंद सिंह उर्फ अभिषेक के द्वारा दो लाख की रंगदारी की […]
रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने चलायी थी गोली
चार के खिलाफ मामला दर्ज
नौबतपुर : स्थानीय बाजार में बीते मंगलवार को हुए फायरिंग में पीड़ित नवरत्न प्रसाद गुप्ता ने नौबतपुर थाने में चार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार कुख्यात मुचुकंद सिंह उर्फ अभिषेक के द्वारा दो लाख की रंगदारी की मांग की जा रही थी.
साथ ही बार- बार धमकी दी जा रही थी. जब पीड़ित रंगदारी देने से इनकार कर दिया, तो अपराधियों ने मंगलवार को दुकान में गोलीबारी कर दी. इस कांड में मुचुकंद के अलावा गुड्डू कुमार सहित दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
इस मामले में गुड्डू की गिरफ्तारी की थानाध्यक्ष मितेश कुमार ने पुष्टि की है. वहीं, गोलीबारी के विरोध में बुधवार को बाजार के सभी व्यवसायियों ने अपनी दुकान स्वतः बंद रखीं, जिससे आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानी हुई. दुकानदारों ने कहा कि यूं ही हमले होते रहे तो कारोबार करना मुश्किल हो जायेगा .