अपहरण कर कुएं में फेंका

बिहटा : एक कट्ठा जमीन के विवाद में नौबतपुर थाना स्थित फूलचंदचक कारजा गोवाय निवासी दिनेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार का बिक्रम से बोलेरो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने बिहटा के जोगीपुर बधार में ले जाकर उसे धारदार हथियार से जख्मी कर गले में गमछे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2017 7:28 AM
बिहटा : एक कट्ठा जमीन के विवाद में नौबतपुर थाना स्थित फूलचंदचक कारजा गोवाय निवासी दिनेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र विकास कुमार का बिक्रम से बोलेरो सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया. इसके बाद अपराधियों ने बिहटा के जोगीपुर बधार में ले जाकर उसे धारदार हथियार से जख्मी कर गले में गमछे का फंदा लगा कर कुएं फेंक दिया और फरार हो गये. इसी बीच शोर सुन कर ग्रामीण वहां पर पहुंचे, तो एक युवक को कुएं में देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को कुएं से बाहर निकाला और बेहोशी की हालत में उसे रेफरल अस्पताल में भरती करवाया. इस संबंध में पीड़ित के फर्द बयान पर चार लोगों को नमाजद करते हुए सात लोगों के खिलाफ बिक्रम से अपहृत कर जान से मारने की कोशिश और फिर कुएं में डालने का मामला दर्ज करवाया. बिहटा पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास कुमार का बगल के पट्टीदार नारायण यादव से जमीन का विवाद चल रहा था . नारायण यादव और उसके परिवार ने उसे जान से मार डालने की धमकी दी थी. बुधवार को विकास अपने ठेले पर पुआल लाद कर बहन के घर कोइलवर गया था. गुरुवार को वह बहन के घर से लौट रहा था. रास्ते में बिक्रम थाना के चंद कदम पहले घात लगाये अपराधियों उसके ठेले को रुकवाया और फिर अपनी बोलेरो में उसी जबरदस्ती बैठा कर भाग निकले. इसके बाद अपहरणकर्ता उसे लेकर बिहटा थाना क्षेत्र के जोगीपुर के बधार में पहुंचे. इसके बाद उन्होंने विकास को धराधर हथियार से मार कर जख्मी कर दिया. इसके बाद विकास बेहोश हो गया, तो अपहरणकर्ताओं ने उसके गरदन में गमछा बांध कर पास के कुएं फेंक दिया.
जब अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे थे, तो कुछ ग्रामीणों की नजर पड़ गयी जब तक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचते अपराधी फरार हो चुके थे. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे कुएं से बाहर निकाला और अस्पताल में भरती कराया.
जख्मी युवक ने होश में आने के बाद में बताया कि उसके गांव के ही पट्टीदार दीप नारायण यादव से जमीन विवाद चल रहा है. उनके तीन बेटों नवलख यादव,अर्जुन यादव,बहिरा यादव व भीम सहित तीन अन्य अज्ञात अपराधियों ने अगवा कर उसे जान से मारने की कोशिश की.

Next Article

Exit mobile version