जमादार व जवान भिड़े, सिर फोड़ा
पटना : कोतवाली टी के पास प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व ही पटना पुलिस लाइन में तैनात सिविल जमादार हरिहर राम और वहां तैनात जवान आपस में भिड़ गये. इस दौरान लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मारपीट व हंगामा बढ़ता देख वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया. क्योंकि, प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट […]
पटना : कोतवाली टी के पास प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व ही पटना पुलिस लाइन में तैनात सिविल जमादार हरिहर राम और वहां तैनात जवान आपस में भिड़ गये. इस दौरान लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. मारपीट व हंगामा बढ़ता देख वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया. क्योंकि, प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से कोतवाली टी की ओर आगमन की सूचना मिल चुकी थी. प्रधानमंत्री का कारकेड जैसे ही गुजरा वैसे ही सिविल जमादार व जवान फिर से आपस में भिड़ गये. कोतवाली थाने के जमादार पंचानंद सिंह ने सिविल जमादार का बचाव किया और उसे लेकर अपने साथ कोतवाली थाने ले जाने लगे.
इसी बीच जवान वहां फिर आ गया और ताबड़तोड़ लाठी चलाने लगा. जिसमें सिविल जमादार का सिर फट गया और उन्हें बचाने के चक्कर में कोतवाली थाने के जमादार पंचानंद सिंह की अंगूली में भी लाठी लग गयी. जिससे वे भी चोटिल हो गये. इसके बाद सिविल जमादार वहां से कोतवाली थाना पहुंचा और इसकी शिकायत की.
पीएम के आगमन के पूर्व साइड करने को लेकर हुआ विवाद : सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग से आने की घोषणा हो चुकी थी और सारे ड्रॉप गेट को बंद कर दिया गया था.
इसी बीच पटना पुलिस लाइन में तैनात सिविल जमादार हरिहर राम कोतवाली टी के पास पहुंचे. इसी दौरान उन्हें एक जवान ने पीछे कर दिया. इसी बात को लेकर सिविल जमादार भिड़ गये और अपने को भी पुलिसकर्मी होने की जानकारी दी. इसके बाद बात आगे बढ़ गयी और दोनों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. सिविल जमादार ने हो-हल्ला करना शुरू कर दिया, तो लोगों की भीड़ ने भी हंगामा करना शुरू कर दिया. लोगों ने समझा कि पुलिस वाले किसी सिविलियन से बिना धक्का-मुक्की कर रहे हैं. स्थिति खराब होने लगी थी और लोगों की भीड़ भी उग्र होने लगी थी. हंगामे की जानकारी पाकर कोतवाली थाने के अंदर से कुछ पुलिस पहुंचे और तुरंत ही उस जवान को वहां से हटाया गया और पुलिसकर्मियों ने मामले को नियंत्रित किया.
पटना. प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व हाइकोर्ट के समीप एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों से भिड़ गया. वह संदिग्ध स्थिति में इधर-उधर घूम रहा था. इस दौरान पुलिसकर्मियों की नजर पड़ गयी और पूछताछ की तो पुलिस से बदतमीजी करने लगा. इस बात की जानकारी मिलने पर डीएसपी विधि-व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी वहां पहुंचे और उनके निर्देश पर उसे सत्यापन के लिए कोतवाली थाने लाया गया. उसने पुलिस के समक्ष अपना नाम सत्यम व पता इंद्रपुरी रोड नंबर आठ बताया. साथ ही यह जानकारी दी कि वह नगर निगम का स्टाफ है. साथ ही उसने नगर आयुक्त की ओर से फुटपाथी दुकानदारों के संबंध में जारी एक पत्र भी दिखाया. पुलिस ने उसके संबंध में सत्यापन किया, तो यह जानकारी मिली कि वह नगर निगम का स्टाफ है.
डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल था तैनात : प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम अपनी ड्यूटी कर रही थी. इस बीच एक युवक संदिग्ध स्थिति में इधर-उधर घूम रहा था. इसके बाद जब जवानों ने उसे उस इलाके में घूमने का कारण पूछा तो वह भिड़ गया और अपशब्दों का प्रयोग करने लगा.