पटना: सीसीटीवी कैमरे की मदद से व्यापारी मुन्ना कुमार के चोरी की रकम बरामद कर ली गयी. 1 लाख 66 हजार रुपये शुक्रवार की शाम उचक्कों ने ऑटो की पिछली सीट से गायब कर दिया. शिकायत पर पुलिस ने कदमकुआं निवासी अखिलेश कहार को गिरफ्तार कर लिया. निशानदेही पर चोरी की रकम व एटीएम कार्ड बरामद किये गये. गाय घाट से गांधी मैदान जाने के दौरान मुन्ना ने अपना बैग ऑटो के पीछे रखा था. बैग में 1 लाख 66 हजार रुपये नगद व दो एटीएम कार्ड थे. जब वह गांधी मैदान के समीप उतरे, तो ऑटो में रखा बैग गायब था.
पुलिस ने ऑटो चालक से मिली रूट की जानकारी पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की. इस दौरान बाकरगंज सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध व्यक्ति बैग निकालते दिखाई दिया. पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार पांडेय ने हुलिया के आधार पर स्थानीय लोगों से पूछताछ कर उसे गिरफ्तार किया.
निशानदेही पर मल्लू साव के घर में रखे पैसे बरामद किये गये. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी. पुलिस को आशंका थी कि यदि देरी हुई, तो अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर हो जायेंगे. पुलिस सक्रियता के कारण मात्र एक घंटे में चोरी की रकम बरामद हो गयी. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे व पुलिस की सक्रियता के कारण चोरी की घटना का तत्काल वर्क आउट किया गया. वर्क आउट में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.