वाइपर्स गैंग के चार धराये
तीन स्कूटी और एक बाइक जब्त एक छात्र ने लगाया मारपीट और गैंग में शामिल होने का दबाव देने का आरोप पटना : श्रीकृष्णापुरी थाना पुलिस ने बोरिंग रोड इलाके में सक्रिय वाइपर्स गैंग के चार सदस्यों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से तीन स्कूटी और एक बाइक भी बरामद की गयी है. […]
तीन स्कूटी और एक बाइक जब्त
एक छात्र ने लगाया मारपीट और गैंग में शामिल होने का दबाव देने का आरोप
पटना : श्रीकृष्णापुरी थाना पुलिस ने बोरिंग रोड इलाके में सक्रिय वाइपर्स गैंग के चार सदस्यों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से तीन स्कूटी और एक बाइक भी बरामद की गयी है. पकड़े गये गैंग के सदस्यों में रवि कुमार, सतीश कुमार, अजीत और मनु शामिल हैं. ये सभी पाटलिपुत्र मैनपुरा इलाके के रहनेवाले हैं. बताया जाता है कि इस गैंग ने इन दिनों बोरिंग रोड में उत्पात मचा रखा है. किसी के साथ भी मारपीट करना इनका नित्य दिन का काम हो गया था. गैंग के सदस्यों पर आरोप है कि इन लोगों ने दो दिन पहले मदर टेरेसा गली के मंकू राज के साथ मारपीट की थी. वे लोग मंकू राज को अपने गैंग में शामिल होने का दबाव दे रहे थे.
इसके साथ ही सदस्य नहीं बनने पर जान से मारने की धमकी तक देते थे. इसके बाद जब मंकू ने विरोध किया, तो गैंग के सदस्यों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
घटना के बाद मंकू ने श्रीकृष्णापुरी थाने में चारों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर चारों को मैनपुरा के लहेरिया पार्क इलाके में छापेमारी कर को पकड़ लिया और उनकी बाइक भी जब्त कर ली.
श्रीकृष्णापुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा गया है और उनकी चार गाड़ी भी जब्त कर ली गयी है. सोमवार को सभी को जेल भेज दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ये चारों छात्र है और वाइपर्स नाम का गैंग बना रखा था. इस गैंग में कई अन्य सदस्य भी शामिल हैं. जिनके नाम व पता की जानकारी हो चुकी है. उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी.