मसौढ़ी में शराब का कारोबार करनेवाले लोगों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर करीब 50 लोगों ने हमला कर दिया. बाद में पुिलस के लाठीचार्ज से डर से दुबके ग्रामीण.
मसौढ़ी : थाना क्षेत्र के संघत पर मुसहरी में मंगलवार की शाम शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी स्थानीय पुलिस की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और पुलिस के दो वाहनों के शीशे तोड़ डाले.
हालांकि, बाद में मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल द्वारा हल्का बल प्रयोग करने के बाद स्थिति सामान्य हो सकी .इस बाबत थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम मसौढ़ी थाने की पुलिस संघत पर मुसहरी में शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी थी तभी वहां पहले से 50 की संख्या में नाजायज मजमा लगा कर बैठे लोगों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला कर दिया . इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की दो गाड़ियों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि हमला करनेवालों में कई शराब के धंधेबाज थे . पुलिस उनकी पहचान कर रही है.थानाध्यक्ष ने बताया कि उनकी पहचान कर नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी .
पुलिस की कार्रवाई से दुबके लोग : संघत पर मुसहरी में पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर कई दुकानें को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही सड़क पर रहे लोगों को पीटना शुरू कर दिया.
लोगों ने देखते-देखते अपने-अपने घरों का दरवाजा बंद कर लिया और घंटों अपने घरों में ही दुबके रहे .
मनेर में शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
मनेर. मनेर पुलिस ने शराब के खिलाफ विभिन्न जगहों पर अभियान चला कर छापेमारी की. पुलिस ने शेरपुर, छितनावां, लोदीपुर, ब्यापुर आदि जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. इस सबंध में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने छापेमारी में नासरीगंज, दानापुर के रामकुमार व रत्नेश्वर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इनलोगों के पास से करीब 30 लीटर शराब बरामद की गयी.
पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने छोटी पहाड़ी में रहनेवाले मिथुन कुमार के घर में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने नौ बोतल शराब बरामद की. हालांकि, आरोपित फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि वह पहले भी जेल जा चुका है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब को किया बरबाद
फुलवारीशरीफ. पुलिस ने मंगलवार की शाम कुरकुरी गांव में चार हजार लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को बरबाद कर दिया. इस संबंध में थानाप्रभारी मो मुस्ताफा कमाल कैसर ने बताया कि कुरकुरी गांव की मुसहरी में खेत में देसी शराब छिपा कर रखी गयी थी. पुलिस ने शराब को खेत से निकाल कर बरबाद कर दिया.