पेट्रोल पंप लूटकांड में पुलिस खाली हाथ
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बरनी रोड स्थित शेखर फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप)पर हथियार के बल पर तीन बाइकों पर सवार आठ बदमाशों द्वारा बीते सोमवार को की गयी लूट के मामले में 24 घंटे के बाद पुलिस खाली हाथ है. हालांकि, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गौरतलब है […]
मसौढ़ी : धनरूआ थाना के बरनी रोड स्थित शेखर फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप)पर हथियार के बल पर तीन बाइकों पर सवार आठ बदमाशों द्वारा बीते सोमवार को की गयी लूट के मामले में 24 घंटे के बाद पुलिस खाली हाथ है. हालांकि, अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
गौरतलब है कि बीते सोमवार की अहले सुबह तीन बाइकों सवार आठ नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर शेखर फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) से करीब छह लाख रुपये लूट लिये थे.
इस बीच पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मसौढ़ी व धनरूआ समेत फतुहा में भी मंगलवार को छापेमारी की, लेकिन उसे कोई सफलता नहीं मिल सकी.इधर, पुलिस ने बताया कि उक्त पेट्रोल पंप के क्षतिग्रस्त सीसीटीवी को पटना में जांच कराने के बाद उसके फुटेज से अपराधियों की पहचान करने का प्रयास जारी है.