प्यार के फरेब में फंस कर कैरियर को कर रहीं बरबाद

पटना : पहले दोस्ती, फिर प्यार उसके बाद शादी के झूठे वादे के फेर में फंसी लड़कियां अपने कैरियर तक को दावं पर लगा रही हैं. इतना ही नहीं, नौकरी पेशा महिलाएं भी इससे अछूती नहीं हैं. महिला हेल्पलाइन में इन दिनों कुछ इसी तरह के मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इसमें पहले लड़कियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 7:16 AM
पटना : पहले दोस्ती, फिर प्यार उसके बाद शादी के झूठे वादे के फेर में फंसी लड़कियां अपने कैरियर तक को दावं पर लगा रही हैं. इतना ही नहीं, नौकरी पेशा महिलाएं भी इससे अछूती नहीं हैं. महिला हेल्पलाइन में इन दिनों कुछ इसी तरह के मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इसमें पहले लड़कियां दोस्ती और प्यार के चक्कर में उलझती है. फिर शादी के वादे के बाद उनका रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है. परिवर्तित नाम राधा, पेशे से शिक्षिका है.
कुछ महीने पहले वह मकान मालिक की ओर से तंग करने पर पाटलिपुत्र थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जहां उसके मामले को देख रहे पुलिस से पहले तो दोस्ती हुई. फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गयी. लेकिन, युवती के प्रति प्यार केवल दिखावा था. शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया गया. वहीं, एक महिला कॉलेज की छात्रा भी कुछ इसी तरह की परेशानी में घिर चुकी थी. पहले तो लड़के से दोस्ती हुई. फिर उसके बाद दोनों शादी के नाम पर तीन वर्षों तक लगातार संबंध में रहें. अब लड़का शादी करने से इनकार कर रहा है. इस पर युवती ने महिला हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करायी है.
खामियाजा लड़कियों को पड़ता है भुगतना : इन दिनों महिला हेल्पलाइन में कुछ इसी तरह की शिकायतों का ट्रेंड देखा जा रहा है. इनमें कॉलेज जानेवाली लड़कियों से लेकर नौकरी पेशा महिलाएं भी प्यार और शादी के झूठे वादे के फेर में फंस कर अपना कैरियर तक को बरबाद कर रही हैं. हेल्पलाइन की मानें, तो लड़कियां अक्सर अपने दोस्ती के दायरे को क्रॉस कर जाती है और जब बात बिगड़ने लगती हैं, तो वह थाने और पुलिस की मदद लेती है. ऐसे में कई बार लड़कियों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है.
इन बातों का रखें ध्यान
महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमीला कुमारी बताती हैं कि लड़कियों को दोस्ती करते वक्त हमेशा लड़कों के प्रोफाइल की जानकारी रखनी चाहिए. परिवारवालों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए. ताकि, समय -समय पर दोस्तों की हर अच्छी और बुरी हरकतों पर सर्तक करते रहें. साथ ही लड़कियों को दोस्ती और प्यार के दायरे को भी समझने की जरूरत है. अगर लड़का किसी बात के लिए प्रेशर डालता है, तो उसे न कहने की आदत डालनी होगी.

Next Article

Exit mobile version