Advertisement
10 का नोट गिरा लूटनेवाला एक पकड़ाया
पटना : गांधी मैदान के शशि कॉम्प्लेक्स के पास 10-10 का नोट गिरा कर बेवकूफ बना कर गाड़ी के अंदर से बैग, पर्स, लैपटॉप या मोबाइल लेकर भागनेवाले तमिलनाडु के गिरोह के एक सदस्य अनंत राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस जालसाज को गाड़ी मालिक और दानापुर निवासी अनीश कुमार की सक्रियता से […]
पटना : गांधी मैदान के शशि कॉम्प्लेक्स के पास 10-10 का नोट गिरा कर बेवकूफ बना कर गाड़ी के अंदर से बैग, पर्स, लैपटॉप या मोबाइल लेकर भागनेवाले तमिलनाडु के गिरोह के एक सदस्य अनंत राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस जालसाज को गाड़ी मालिक और दानापुर निवासी अनीश कुमार की सक्रियता से पकड़ा गया. अगर थोड़ी भी चूक होती, तो उनका लैपटॉप और मोबाइल लेकर निकल भागने में जालसाज सफल रहते. अनीश ने इस संबंध में गांधी मैदान थाना पुलिस को लिखित शिकायत की है.
अनीश और उनकी पत्नी कार से शशि कॉम्प्लेक्स के समीप पहुंचे और सड़क किनारे गाड़ी साइड कर दिया. पत्नी कार से निकल कर कॉम्प्लेक्स में चली गयी. अनीश अकेले ही गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठे थे. इसी बीच एक युवक वहां पहुंचा और बताया कि आपके पैसे नीचे गिरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनका पैसा नहीं है. लेकिन वह जिद्द पर अड़ गया कि आपके ही पैसे हैं. अनीश ने गाड़ी के अंदर से देखा, तो सही में 10-10 के नोट गिरे थे. वे नीचे उतरे, तो उसी युवक ने फिर बताया कि उधर भी आपके पैसे गिरे पड़े हैं.
लेकिन उन्हें शक हुआ और उन्होंने नोट की ओर नहीं देखा और पाया कि पीछे की सीट पर रखे लैपटॉप के बैग और मोबाइल को लेकर एक युवक भाग रहा है. इसके बाद अनीश ने तुरंत ही एक युवक को पकड़ लिया और शोर मचाने लगे. इसके बाद दूसरा युवक जो उनका बैग लेकर भाग रहा था उसे यातायात पुलिस ने घेरने का प्रयास किया, तो वह सड़क पर ही बैग और मोबाइल फेंक कर फरार हो गया. इसके बाद उसे पकड़ कर गांधी मैदान थाना लाया गया. पूछताछ में उसने अपने साथियों के नामों की जानकारी दी. अब पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बताया जाता है कि यह गिरोह चेन्नई से पटना आकर इस तरह की जालसाजी को अंजाम दे रहा था. एक माह में काफी माल जमा करने के बाद यह गैंग वापस लौट जाता है. इसी तरह के तमिलनाडु के गिरोह के तीन सदस्यों को गांधी मैदान पुलिस ने पिछले साल पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement