बंद का दिखा असर

आरा. बिजली दर में प्रस्तावित भारी मूल्यवृद्धि और पूर्ण शराब बंदी के सवाल पर भाकपा माले राज्य कमेटी के बिहार बंद के आह्वान पर भोजपुर जिले के आरा शहर सहित सभी प्रखंडों में बंद का मिला जुला असर देखा गया. जिले के आरा बस स्टैंड, पीरो, हसन बाजार, बिहटा, मुफती, संदेश, सहार, अगिआंव, जगदीशपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2014 10:41 PM
आरा. बिजली दर में प्रस्तावित भारी मूल्यवृद्धि और पूर्ण शराब बंदी के सवाल पर भाकपा माले राज्य कमेटी के बिहार बंद के आह्वान पर भोजपुर जिले के आरा शहर सहित सभी प्रखंडों में बंद का मिला जुला असर देखा गया. जिले के आरा बस स्टैंड, पीरो, हसन बाजार, बिहटा, मुफती, संदेश, सहार, अगिआंव, जगदीशपुर के इसाढी, बिहिया, गड़हनी, कोइलवर, चरपोखरी सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर भाकपा माले कार्यकर्ताओं द्वारा सड़क जाम किया गया. साथ ही आरा रेलवे स्टेशन पर अप लाइन में जनता एक्सप्रेस को लगभग आधे घंटे तक माले कार्यकर्ताओं ने रोक कर विरोध प्रकट किया. वहीं बस स्टैंड पर सुबह 6 बजे से 12 बजे तक सड़क जाम रहा. बंद के स्थानों पर सभा के माध्यम से प्रमुख नेताओं द्वारा एक अप्रैल से बिजली की दर में प्रस्तावित भारी मूल्यवृद्धि से उपस्थित जन समूह को अवगत कराया गया. नेताओं ने कहा कि इस सरकार प्रस्ताव के अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं ने न्यूनतम मासिक 120 की जगह घर में ताला लगे होने के बावजूद उन्हें 980 रुपये न्यूनतम देने होंगे और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए न्यूनतम मासिक दर 1562 रुपये हो जायेगा. भाकपा माले नेताओं ने शराब बंदी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महिलाओं के मान-सम्मान एवं रक्षा के लिए यह जरूरी है. माले पंचायतों में शराब दुकानों के लाइसेंस रद्द कराने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया है. बिहार बंद का जिले में सभी जिला कमेटी के सदस्य व प्रखंड में प्रखंड कमेटी के सदस्यों के नेतृत्व में हुआ.

Next Article

Exit mobile version