नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम : कुशवाहा
भाजपा के रेल रोको कार्यक्रम में शामिल होगी रालोसपा पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. नीतीश ने किसे अपमानित नहीं किया? वह जिस डाल पर बैठे, उसी को काट डाला. उनके कृत्यों का क्या परिणाम होगा, यह […]
भाजपा के रेल रोको कार्यक्रम में शामिल होगी रालोसपा
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. नीतीश ने किसे अपमानित नहीं किया? वह जिस डाल पर बैठे, उसी को काट डाला. उनके कृत्यों का क्या परिणाम होगा, यह लोकसभा चुनाव में दिखेगा. वह भाजपा मुख्यालय में भाजपा-रालोसपा गंठबंधन की घोषणा के मौके पर उक्त बातें कह रहे थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में अगली सरकार बनेगी.
वर्तमान परिदृश्य में नरेंद्र मोदी का नेतृत्व देश की जरूरत ही नहीं, बल्कि अनिवार्यता भी है. मौके पर बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी व सांसद धर्मेद्र प्रधान, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सुशील मोदी, विस में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, सांसद डॉ सीपी ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी मौजूद थे.
कपरूरी का सपना होगा साकार : नरेंद्र मोदी कपरूरी ठाकुर की विरासत को आगे ले जायेंगे. उनके सपनों को साकार करने के लिए ही रालोसपा ने भाजपा से गंठबंधन करने का फैसला लिया है. भाजपा-रालोसपा गंठबंधन बिहार की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए कार्यक्रम चलेगा.
28 को भाजपा के रेल रोको कार्यक्रम में रालोसपा भी हिस्सा लेगी. प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार ने कहा कि राजनीति में नीतीश कुमार को जॉर्ज फर्नाडीस ने तैयार किया था. नीतीश कुमार जब उनके नहीं हुए, तो भाजपा या रालोसपा के कैसे होंगे? विस में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि रालोसपा के गंठबंधन से एनडीए और ताकतवर हुई है. गंठबंधन को लेकर कई दलों में बेचैनी है.
भाजपा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार काफी बढ़ा है. इसे समाप्त करने के लिए ही भाजपा-रालोसपा एक हुई है. बिहार से चली हवा आंधी बन जाती है. बिहार भाजपा के राष्ट्रीय प्रभारी धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि बिहार राजनीतिक परिवर्तन की भूमि रही है.