पटना : भोजपुरी गायिका पिंकी सिंह समेत रालोसपा के कई नेता जदयू में शामिल हो गये. सांसद आरसीपी सिंह, मंत्री श्याम रजक व प्रदेश महासचिव प्रो रणवीर नंदन ने पार्टी की सदस्यता दिलायी. सांसद आरसीपी सिंह ने कहा कि पार्टी में कई लोगों को शामिल कर संगठन को मजबूत किया जा रहा है.
नये लोग अपने क्षेत्र में अपनी शक्ति लगायेंगे और लोकसभा चुनाव में जदयू के प्रत्याशी को विजयी बनायेंगे. युवाओं की शक्ति का फायदा पार्टी को मिलेगा. पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रो रणवीर नंदन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार तेजी से बदल रहा है. इसी कड़ी में दूसरे दलों के लोग जदयू में शामिल हो रहे हैं.
रविवार को रालोसपा के शमीम रजा, एमएम मसूद दानिश, डॉ एसबी सिंह, कुमारी सविता, डॉ संजय बाल्मीकि, रंजीत सिंह, अनुज सिंह, जितेंद्र चंद्रवंशी, इन्तखाब आलाम, हुमांयू अख्तर, नागेंद्र कुमार, निरंजन चंद्रवंशी, संतोष सम्राट व अवध बिहारी गुप्ता समेत कई युवा जदयू में शामिल हुए. मौके पर जदयू की विधायक उषा सिन्हा, पूनम देवी, रूदल राय, संजय कुमार सिंह, नवीन कुमार आर्य आदि मौजूद थे.