10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएससी की परीक्षा देने पहुंचे छात्र से की लूटपाट

बैग और मोबाइल छीना, दो पकड़े गये आधा किलोमीटर खदेड़ने के बाद कोतवाली पुलिस ने एक को पकड़ा चार अपराधियों ने छात्र को घेर हथियार का भय दिखा की लूटपाट पटना : एसएससी की परीक्षा देने औरंगाबाद से अहले सुबह कोतवाली थाने के बंदर बगीचा पहुंचे छात्र अभिषेक कुमार से चार अपराधियों ने लूटपाट की. […]

बैग और मोबाइल छीना, दो पकड़े गये
आधा किलोमीटर खदेड़ने के बाद कोतवाली पुलिस ने एक को पकड़ा
चार अपराधियों ने छात्र को घेर हथियार का भय दिखा की लूटपाट
पटना : एसएससी की परीक्षा देने औरंगाबाद से अहले सुबह कोतवाली थाने के बंदर बगीचा पहुंचे छात्र अभिषेक कुमार से चार अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने उसका बैग व मोबाइल छीन लिया और मारपीट की. घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी मो सिनवाज (कमला नेहरू नगर, पटना) को पुलिस ने पकड़ लिया और उसकी निशानदेही पर दूसरे अपराधी दीपक कुमार (एमएलए फ्लैट झोंपड़पट्टी, पटना) को पुलिस की टीम ने आधा किलोमीटर खदेड़ कर पकड़ लिया.
पुलिस ने उसके पास से बैग और मोबाइल बरामद कर लिया. हालांकि दो अन्य निकल भागने में सफल रहे. बताया जाता है कि छात्र अपने घर से औरंगाबाद से रात में ही निकला था और करीब तीन बजे सुबह में मीठापुर बस स्टैंड पहुंचा. इसके बाद वह पटना जंकशन होते हुए बंदर बगीचा पहुंचा. इसी बीच चार अपराधियों ने उसे घेर लिया और हथियार का भय दिखाते हुए बैग व मोबाइल छीन लिया. इसके बाद वे लोग भागने लगे, तो छात्र ने हल्ला मचा दिया. आवाज सुन कर पुलिस की टीम वहां पहुंच गयी और फिर छात्र ने अपराधियों के भागने की दिशा बतायी.
पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी को उधर ही दौड़ा दिया और कमला नेहरू नगर के पास मो सिनवाज को पकड़ लिया. लेकिन दीपक व अन्य फरार होने में सफल रहे. दीपक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि मो सिनवाज पकड़ा गया है, तो वह अपने घर पर आराम फरमा रहा था. लेकिन कुछ ही देर में पुलिस टीम मो सिनवाज की निशानदेही पर उसके घर पर पहुंच गयी और गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की. बाकी साथियों को पकड़ने को लेकर छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें