फैशन का है ये जलवा

हग्स फैशन के तत्वाधान में रविवार को विद्यापति मार्ग स्थित मंडपम हॉल में मिस्टर एंड मिस हग्स का ग्रैंड फिनाले हुआ. इसमें मिस्टर हग्स बने विवेक शुक्ला. वहीं मिस हग्स बनी रश्मि. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विद्यापति चंद्रवंशी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ दिवाकर तेजस्वी, रूप नारायण मेहता, पवन दूबे ने दीप प्रज्जवलित किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2014 7:47 AM

हग्स फैशन के तत्वाधान में रविवार को विद्यापति मार्ग स्थित मंडपम हॉल में मिस्टर एंड मिस हग्स का ग्रैंड फिनाले हुआ. इसमें मिस्टर हग्स बने विवेक शुक्ला. वहीं मिस हग्स बनी रश्मि. मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विद्यापति चंद्रवंशी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ दिवाकर तेजस्वी, रूप नारायण मेहता, पवन दूबे ने दीप प्रज्जवलित किया.

अपने संबोधन में प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से प्रतिभा को एक सशक्त मंच मिलता है. वहीं मौके पर मौजूद डॉ तेजस्वी ने भी बिहार के बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, बस उन्हें एक अच्छा प्लेट फॉर्म मिल जाये, तो वे अपने जलवे कहीं भी बिखेर सकते हैं. इसके बाद प्रतिभागियों ने हंसी भरे फुहारे और लालू यादव, आनंद मोहन, अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर अमर राज सक्सेना ने हॉल बैठे लोगों को हंसाते-हंसाते लोट पोट कर दिया.

इस मौके पर जज के रूप में मॉडल सिद्धार्थ सिंह एवं दिव्या राज उपस्थित थी. कार्यक्रम के शुरुआत में अमर डांस अकादमी के बच्चों ने शानदार डांस करके झुमाया. इसके बाद दस प्रतिभागियों तीन राउंड में हिस्सा लिया. इसके बाद अंत में विजेता को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर हग्स फैशन के निदेशक मृत्युंजय ओझा, आशीष गौरव, क्रिष्टी, अमर, नीरज भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version