एकमा में परीक्षार्थियों ने ट्रेन पर किया पथराव
छपरा (सारण). एकमा स्टेशन पर परीक्षार्थियों ने डाउन बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे जम कर पथराव किया. इसमें करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हो गये और लगभग 20 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. पथराव के कारण स्टेशन पर भगदड़ मच गयी. बिहार संपर्क क्रांति का ठहराव एकमा […]
छपरा (सारण).
एकमा स्टेशन पर परीक्षार्थियों ने डाउन बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे जम कर पथराव किया. इसमें करीब एक दर्जन यात्री चोटिल हो गये और लगभग 20 मिनट तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा. पथराव के कारण स्टेशन पर भगदड़ मच गयी. बिहार संपर्क क्रांति का ठहराव एकमा स्टेशन पर नहीं है और सीवान से समस्तीपुर जानेवाली डाउन इंटर सिटी पैसेंजर ट्रेन काफी विलंब थी. इंटर की परीक्षा में शामिल होने छपरा आने के लिए सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी जमा थे. परीक्षार्थी ने मोबाइल पर कॉल कर ट्रेन में सवार अपने साथी को चेन पुलिंग करने को कहा. स्टेशन परआते ही ट्रेन चेनपुलिंग के कारण रुक गयी, लेकिन ट्रेन रुकने के पहले ही उपद्रवियों ने ट्रेन के इंजन समेत अन्य बोगियों पर रोड़ा बरसाना शुरू कर दिया. इस वजह से चालक ने ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद बोगी में सवार होने के लिए दरवाजा नहीं खुलने पर भी रोड़ेबाजी की गयी. ट्रेन की एसी बोगी से लेकर स्लीपर तक अवैध तरीके से कब्जा कर लिया गया. इससे यात्रियों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. भीड़ का आलम यह था कि भेड़ बकरियों की तरह जेनरल, स्लीपर तथा एसी कोच एवं इंजन तक परीक्षार्थी सवार थे. सीवान से ट्रेन खुलने के बाद करीब आधा दर्जन स्थानों पर चेनपुलिंग की गयी. चैनवा, महेंद्रानाथ हाल्ट, दाउदपुर स्टेशनों पर ट्रेन को कई बार चेनपुलिंग कर रोका गया. सीवान से छपरा की दूरी तय करने में बिहार संपर्क क्रांति को करीब 40 मीटर का समय लगता है, परंतु चेनपुलिंग के कारण लगभग दो घंटे का समय लग गया.
रेलवे सुरक्षा बल, छपरा जंकशन के प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश विश्वकर्मा ने कहा कि बिहार संपर्क क्रांति पर रोड़ेबाजी की कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन परीक्षार्थियों द्वारा चेन पुलिंग कर रोके जाने की घटना हुई. पैसेंजर ट्रेन का परिचालन विलंब से होने के कारण परीक्षार्थी उस पर सवार हो गये और कुछ स्थानों पर चेनपुलिंग की गयी.