9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीआइ ने वैज्ञानिक तरीके से शुरू किया अनुसंधान

आरा. सीबीआइ ने जिले के चर्चित ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से शुरू कर दी है. इसको लेकर सोमवार को पूरे दिन सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन के नेतृत्व वाली टीम ने कतिरा स्थित घटना स्थल पर जांच में जुटी रही. इस दौरान सीबीआइ टीम ने हाई रेजुलेशन के मेटल डिटेक्टर के घटना […]

आरा. सीबीआइ ने जिले के चर्चित ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के अनुसंधान वैज्ञानिक तरीके से शुरू कर दी है. इसको लेकर सोमवार को पूरे दिन सीबीआइ के एसपी राजीव रंजन के नेतृत्व वाली टीम ने कतिरा स्थित घटना स्थल पर जांच में जुटी रही. इस दौरान सीबीआइ टीम ने हाई रेजुलेशन के मेटल डिटेक्टर के घटना स्थल के आसपास हत्याकांड में प्रयुक्त बुलेट की खोजबीन की. वहीं घटना स्थल से ब्रrोश्वर मुखिया के आवास और मुख्य सड़क का दूरी का भी आकलन किया. साथ ही हत्या के दौरान मुखिया को किस दिशा से गोली दागी गयी थी इस संबंध में भी स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त की. वहीं दिल्ली सीबीआइ के एफएसएल टीम और पटना से आयी एफएसएल की संयुक्त टीम ने घटना से जुड़े कई कार्य नमूना के तौर पर एकत्रित कर जांच के लिए दिल्ली ले गयी है. एफएसएल टीम के अनुसार किसी जगह बुलेट का हिस्सा अभी भी होने की संभावना है. जिसको टीम खोज रही है. वहीं दूसरी ओर संयुक्त टीम ने सीबीआइ के एसपी के मौजूदगी में नवादा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष राजेश दूबे, अवर निरीक्षक जयसवाल तथा मुखिया के शव को अंत: परीक्षण करने वाले चिकित्सकों से घंटों पूछताछ की. चिकित्सक डॉ जेके सिन्हा से पोस्टमार्टम के संबंध में गहराई से जांच की. पोस्टमार्टम के समय जख्म का दिशा और कितना गहराई तक जख्म था इस संबंध में भी विस्तार से पूछताछ की. साथ ही पोस्टमार्टम के समय कौन- कौन लोग उपस्थित थे इस संबंध में जानकारी प्राप्त की. वहीं दिल्ली से आयी सीबीआइ के एफएसएल टीम ने ब्रrोश्वर मुखिया के खून का धब्बा वाले कपड़ा भी घटना स्थल से आज जांच के दौरान एकत्रित किया गया नमूना की जांच के लिए दिल्ली ले गयी है. साथ ही एफएसएल टीम ने फोटोग्राफस भी ले गयी. इधर टीम ने घटना स्थल के आसपास के कई लोगों से हत्याकांड से संबंधित अहम सुराग प्राप्त करने को ले पूछताछ की. पूछताछ के दौरान टीम ने हत्या से जुड़े कई ठोस सवाल पूछे. सूत्रों की माने तो टीम ने मुखिया पुत्र इंदू भूषण तथा मुखिया पोते कुंदन सहित कई लोगों से आज भी पूछताछ की है. विदित हो कि दिल्ली से सीबीआइ के आरा पहुंची एफएसएल की टीम में डॉ वर्धन शामिल थे. जो देश के कई चर्चित हत्याकांड के वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान कर सीबीआइ के निष्कर्ष तक पहुंचाने में मददगार साबित हुए है. टीम के साथ एएसपी फनी भूषण करण, अजय कुमार, सुशील कुमार सहित टीम के कई सदस्य उपस्थित थे. विदित हो कि 1 जून 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया की हत्या गोली मार कर कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें