हाजीपुर स्टेशन पर तोड़फोड़, लाठीचार्ज
हाजीपुर. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से एक यात्री के कट जाने के बाद हुई मौत से लोग आक्रोशित हो गये और जम कर हंगामा किया. हंगामा इतना जबरदस्त था कि स्टेशन पर एक भी शीशा नहीं बचा. प्लेटफॉर्म पर खड़ी मौर्य एक्सप्रेस भी आक्रोशितों का कोपभाजन बनी. लगभग एक घंटे तक पूरा स्टेशन परिसर […]
हाजीपुर. हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से एक यात्री के कट जाने के बाद हुई मौत से लोग आक्रोशित हो गये और जम कर हंगामा किया. हंगामा इतना जबरदस्त था कि स्टेशन पर एक भी शीशा नहीं बचा. प्लेटफॉर्म पर खड़ी मौर्य एक्सप्रेस भी आक्रोशितों का कोपभाजन बनी. लगभग एक घंटे तक पूरा स्टेशन परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के जवानों ने जम कर लाठी भांजी, तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आयी. इस दौरान अनेक निदरेष यात्री भी पुलिस के शिकार बने.
जानकारी के अनुसार सुबह में हरिहरनाथ एक्सप्रेस पर सवार होने के दौरान एक यात्री गिर गया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि गिरने के बाद यात्री एक घंटे तक तड़पता रहा और रेल प्रशासन उसे अस्पताल ले जाने के बदले मूक दर्शक बना रहा, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. लोगों का कहना था कि यदि तत्काल उसे अस्पताल भेजा जाता, तो उसकी जान बच सकती थी. रेल प्रशासन की इसी लापरवाही से लोग आक्रोशित हो गये और स्टेशन पर मौजूद युवाओं ने तोड़-फोड़ और पथराव शुरू कर दिया. देखते-ही-देखते काफी लोग हंगामे और उपद्रव में शामिल हो गये. आक्रोशित लोगों ने स्टेशन के प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, वीआइपी कक्ष के शीशे तोड़ दिये. टिकट बुकिंग कक्ष में घुस कर कंप्यूटर फेंक दिये. उपद्रवियों ने स्टेशन पर खड़ी हटिया गोरखपुर ट्रेन पर भी पथराव किया और केबिन के शीशे तोड़ डाले. ट्रेन के इंजन को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की. हंगामे के दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. ट्रेनों की प्रतीक्षा में खड़े यात्रियों के बीच दहशत की स्थिति बनी रही. यात्री इधर-उधर भागने लगे. भगदड़ में कई बच्चों एवं महिला यात्रियों को चोटें आयीं. उधर रेल पुलिस ने अंधाधुंध लाठी चलाये जाने से कई बेकसूर यात्री भी पिट गये. घटना स्थल से पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में लाकर पोस्ट मार्टम कराया. मृतक नगर थाने के जढुआ निवासी 50 वर्षीय मो नइम बताया गया है. वह हाजीपुर जंकशन पर हरिहरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ने गये थे.