20 करोड़ 30 लाख का बजट पेश
गरीब, वृद्धों व शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम रहा खगड़िया : नगर परिषद का वार्षिक बजट सोमवार को नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने पेश किया, जिसे सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. बजट गरीब, वृद्ध लोगों एवं शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम रहा. इसके […]
गरीब, वृद्धों व शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के नाम रहा
खगड़िया : नगर परिषद का वार्षिक बजट सोमवार को नगर सभापति मनोहर कुमार यादव ने पेश किया, जिसे सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया. बजट गरीब, वृद्ध लोगों एवं शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम रहा. इसके अलावा शहरी क्षेत्र में कई नयी योजनाओं को भी बजट में जगह दी गयी.
मिली जानकारी के अनुसार नगर सभापति ने 20 करोड़ 30 लाख 22 हजार रुपये का बजट पेश किया, जो कि 11 करोड़ 29 लाख 32 हजार के घाटे का बजट है. नगर सभापति ने बताया कि घाटे की राशि को राज्य तथा केंद्र सरकार से प्राप्त अनुदान की राशि से पूरा किया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार बजट में गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने, वैसे वृद्ध जिनको उनके परिजनों से घर से निकाल दिया गया है उनके लिए वृद्धा आश्रम का निर्माण कराये जाने का भी प्रावधान किया गया है.
इसमें नि:शक्त एवं विधवा व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है. इसके लिए नगर परिषद ने एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
शिक्षा के लिए 40 लाख
नगर परिषद के बजट में शिक्षा एवं संस्कृति के संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसके लिए वार्षिक बजट में 40 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके तहत बैंच-डेस्क की आपूर्ति के लिए 15 लाख, शैक्षणिक विकास, खेलकूद एवं सांस्कृतिक विकास के लिए 15 लाख व प्रथम वर्ग से अष्टम वर्ग के नियमित छात्र/छात्राओं को मेरिट के आधार पर 50 छात्र/छात्र को 25 सौ के दर से अनुदान देने का प्रावधान किया गया है.
छात्रों को कोचिंग
यह एक अनूठा पहल होगा. नगर परिषद के वार्षिक बजट में इस बार गरीब छात्र/छात्राओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था भी करायेगी. इसके लिए बजट में सात लाख पचास हजार रुपये का प्रावधान किया गया है. नगर सभापति ने बताया कि यह सुविधा सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए उपलब्ध होगी.
महिलाओं को रोजगार
इस बार के बजट में महिलाओं को भी विशेष स्थान दिया गया है. बजट में किये गये प्रावधान के अनुसार सभी वर्गो के महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई, डिजाइन् िांग प्रशिक्षण योजना चलायी जायेगी. इसमें सभी वर्ग के महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके लिए बजट में 20 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.
बैठक में थे उपस्थित
बजट के दौरान नगर उपसभापति राज कुमार फोगला, कार्यपालक पदाधिकारी महेश्वर प्रसाद, वार्ड पार्षद सोहन चौधरी, रविश चंद्र, सुनील कुमार पटेल, रीतिका प्रिया, विनय कुमार पटेल, पप्पू यादव, सावित्री देवी, पूनम देवी, मो रूस्तम अली, नूतन देवी, दिवाकर राम, पार्वती देवी, सरोजनी देवी, विरेंद्र पासवान, कविता कुमारी, मो शहाबुद्दीन, हेमा भारती, विजय कुमार यादव, मो जावेद अली, अनिता कुमारी, सपना कुमारी, शिवराज यादव, नगर प्रबंधक रविश चंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद थे.
उपचार के लिए अनुदान
गरीबी निवारण कार्यक्रम के तहत बीपीएल परिवार के नि:सहाय व्यक्तियों को उपचार के लिए मिलेगा 20 हजार तक का अनुदान, अच्छे कार्य करने वाले नागरिक होंगे सम्मानित. होगा सड़क व नाला निर्माण, बनेगा शहर का मुख्य प्रवेश द्वार, बलुवाही बस स्टैंड की होगी घेराबंदी.