गोपालपुर से राजमिस्त्री का अपहरण, हत्या की आशंका

पटना : गोपालपुर थाने के नयाचक इलाके से राजमिस्त्री रामअयोध्या चौधरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में उनके छोटे भाई हरेराम चौधरी ने 14 जनवरी को ही उसी इलाके के पिंटू व शंकर को आरोपित किया. लेकिन इस मामले में गोपालपुर पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 6:50 AM
पटना : गोपालपुर थाने के नयाचक इलाके से राजमिस्त्री रामअयोध्या चौधरी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में उनके छोटे भाई हरेराम चौधरी ने 14 जनवरी को ही उसी इलाके के पिंटू व शंकर को आरोपित किया. लेकिन इस मामले में गोपालपुर पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से आक्रोशित परिजन बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी मनु महाराज से हत्या की आशंका जतायी. परिजनों ने बताया कि यह घटना 11 जनवरी को हुई, लेकिन उन लोगों की प्राथमिकी सूचना देने के बावजूद 14 जनवरी को दर्ज की गयी.
पोखर में मछली मारने के नाम पर पकड़ लिया था पिंटू ने
हरेराम चौधरी ने अपनी लिखित शिकायत में पुलिस को जानकारी दी है कि उनका भाई 11 जनवरी को नंदलाल छपरा के समीप मानस गैस एजेंसी के पास पोखर में मछली मारने के लिए गये थे. उनके साथ तीन अन्य लोग भी थे. इसी बीच पिंटू पहुंचा और उसने डंडे से प्रहार किया.
वहीं किसी शंकर नाम के व्यक्ति को बुलाया और उनके भाई को पकड़ लिया. इसके बाद अन्य तीनों को वापस घर जाने की सलाह दी.साथ हीं कहा कि उसे थाना ले जाया जायेगा. वे तीनों लौट गये, लेकिन उनका भाई नहीं लौटा और न ही थाने से कोई जानकारी मिली. उन लोगों को पूरा शक है कि उनके भाई का अपहरण कर हत्या कर दी गयी है. हरेराम ने बताया कि वे लोग मूल रूप से बेतिया पश्चिम चंपारण के रहने वाले है और नया टोला में किराये का कमरा लेकर राजमिस्त्री का काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version