बाइकर्स गैंग ने नाले में लटका कर की थी पिटाई
पटना : 30 दिसंबर की रात शास्त्री नगर के चपरासी क्वार्टर इलाके में बाइकर्स गिरोह ने जम कर उत्पात मचाया था और रेणु देवी के घर व दुकान को तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया था. इस दौरान उन लोगों ने पथराव भी किया था. इस संबंध में नाबालिग अमन द्वारा शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी भी […]
पटना : 30 दिसंबर की रात शास्त्री नगर के चपरासी क्वार्टर इलाके में बाइकर्स गिरोह ने जम कर उत्पात मचाया था और रेणु देवी के घर व दुकान को तोड़-फोड़ कर नष्ट कर दिया था. इस दौरान उन लोगों ने पथराव भी किया था.
इस संबंध में नाबालिग अमन द्वारा शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी में अमन ने बाइकर्स गिरोह के प्रिंस, लिटिल, पप्पू सरकार, छोटू उर्फ मेंटल व शुभम को आरोपित बनाया था, लेकिन इस मामले में एक भी बाइकर्स गिरोह का सदस्य नहीं पकड़ा गया. इधर, एसएसपी मनु महाराज के पास यह मामला पहुंच गया कि अब उक्त बाइकर्स गिरोह द्वारा केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इस मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया और फिर शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव को तुरंत आरोपितों के गिरफ्तारी का आदेश दिया.
एसएसपी का आदेश मिलते ही शास्त्रीनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर आधा दर्जन बाइकर्स गिरोह के सदस्य को पकड़ लिया. बताया जाता है कि 30 दिसंबर को ही दिन में अमन व उसके एक दोस्त संजय को बाइकर्स गिरोह जबरन अपने बाइक पर बैठा कर एजी कॉलोनी पार्क ले गया. वहां दोनों के साथ काफी मारपीट की गयी. संजय को उन लोगों ने पैर बांध कर नाले में लटका दिया था. इसका वीडियो भी वायरल हो गया
और वह वीडियो एसएसपी के पास पहुंच गया.
इसी प्रकार कुछ दिन पहले ही शिवम नाम के एक छात्रका वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उसे एक कमरे में बंद कर लात-मुक्कों व बेल्ट से पिटाई करने का पूरा सीन था.