आतंकियों से संबंध तो नहीं !

।। सुनील कुमार सिंह ।। पुलिस व फोरेंसिक जांच टीम ने जतायी आशंका मदनपुर (औरंगाबाद) : चाल्हो पहाड़ पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जिला पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने अत्याधुनिक हथियार इंसास राइफल से 75 राउंड, एके 47 से 400 राउंड, यूबीजीएल से 20 राउंड, हाइली एक्सप्लोसिव बम से 4 राउंड फायर किये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 6:46 AM

।। सुनील कुमार सिंह ।।

पुलिस व फोरेंसिक जांच टीम ने जतायी आशंका

मदनपुर (औरंगाबाद) : चाल्हो पहाड़ पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जिला पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों ने अत्याधुनिक हथियार इंसास राइफल से 75 राउंड, एके 47 से 400 राउंड, यूबीजीएल से 20 राउंड, हाइली एक्सप्लोसिव बम से 4 राउंड फायर किये गये. नक्सलियों की संख्या 100 के आसपास थी, जबकि जवानों की संख्या उनसे चार गुना थी. नतीजतन नक्सलियों को जान बचा कर अपने जख्मी साथियों को लेकर भागना पड़ा.

ये बातें कोबरा के अस्सिटेंट कमांडेंट नरेंद्र कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा पकड़े गये तीन हार्डकोर नक्सलियों की निशानदेही पर जयनगर-महादेव स्थान के ठीक सामने चाल्हो पहाड़ की गुफा से भारी मात्र में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. इतना बड़ा हथियारों का जखीरा देख कर पूरा पुलिस बल आश्चर्यचकित है. पूरे जिले में आतंक फैलाने तथा कई हिंसक वारदात का अंजाम देने के लिए काफी होते है.

Next Article

Exit mobile version