19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक बन कर घुसे, पांच लाख का सोना ले फरार

दुस्साहस. कांटी फैक्टरी रोड के आस्था ज्वेलर्स में वारदात पटना : कांटी फैक्टरी रोड के मां विद्या मार्केट में मौजूद आस्था ज्वेलर्स को गुरुवार को दिन में करीब 3:30 बजे बदमाशो ने निशाना बनाया. ग्राहक बन कर दुकान में घुसे और सोने का सिक्का व लॉकेट दिखाने के लिए कहा. दुकानदार ने पहले सिक्कों का […]

दुस्साहस. कांटी फैक्टरी रोड के आस्था ज्वेलर्स में वारदात
पटना : कांटी फैक्टरी रोड के मां विद्या मार्केट में मौजूद आस्था ज्वेलर्स को गुरुवार को दिन में करीब 3:30 बजे बदमाशो ने निशाना बनाया. ग्राहक बन कर दुकान में घुसे और सोने का सिक्का व लॉकेट दिखाने के लिए कहा. दुकानदार ने पहले सिक्कों का डब्बा मंगाया फिर सोने के लाॅकेट को. कुछ देर देखने के बाद दोनों ने कहा कि घरवाले आ रहे हैं, इस बीच पहले एक दुकान से बहार निकला और बाइक स्टार्ट कर सीट पर बैठ गया, इसके बाद दूसरा सोने के लॉकेट वाला डब्बा लेकर दुकान से भागा और दोनों बाइक पर बैठ कर मेन रोड से ही फरार गये. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से दुकानदार सकते में आ गया है. लूटे गये लाॅकेट की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है. पत्रकार नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
दादी जी स्वीट्स से मिली सीसीटीवी फुटेज : मूल रूप से मुंगेर जिले हवेली खड़गपुर के रहनेवाले अश्वनी कुमार पटना के भूतनाथ रोड में रहते हैं. दो साल पहले अश्वनी ने कांटी फैक्टरी रोड में आस्था ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी के अाभूषण की दुकान खोली. दुकान में अभी सीसीटीवी नहीं लगी हुई है. संभवत: इसकी तस्दीक करने के बाद लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. लेकिन लूट के बाद भागते वक्त उनकी तसवीर ज्वेलरी दुकान के सामने मौजूद दादी जी स्वीट्स के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. उनका चेहरा स्पष्ट है. पुलिस दुकानदार की मदद और फुटेज के आधार पर स्केच बनवा रही है.
पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों की पहचान हो जायेगी.
दुकानदार बोला, हमलोग तो ग्राहक को मानते हैं भगवान पर…
ज्वेलरी दुकानदार अश्वनी कुमार ने कहा कि किसी के शक्ल पर लिखा नहीं है कि कौन दुकान में आ रहा है, हम लोग तो ग्राहक को भगवान मानते हैं लेकिन इस घटना ने आघात पहुंचा है. लूट से आसपास के सभी दुकानदार डरे हुए हैं, यही माहौल रहेगा तो व्यवसाय करना मुश्किल हो जायेगा. घटना केे तत्काल बाद पुलिस को सूचना दी गयी लेकिन पुलिस अाधे घंटे बाद आयी. सभी दुकानदारों ने घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त किया है और जल्द खुलासे की मांग की है.
पंजाब प्रांत के रहनेवाले हैं लुटेरे!
लूट में शामिल अपराधी बिहार के नहीं बल्कि पंजाब प्रांत के हो सकते हैं. इसके दो सबूत मिले हैं. पहला सबूत लुटेरों में शामिल एक की दाढ़ी है और दूसरा उनकी भाषा. दुकानदार के मुताबिक सोने का सिक्का और लॉकेट देखने के दौरान दोनों थोड़ा-थोड़ा पंजाबी भाषा बोल रहे थे. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है. यह बता दें कि हाल में ही शहर में मनाये गये प्रकाशोत्सव के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए पंजाब से कुछ पॉकेटमार और छिनैत भी पटना आये थे. कुछ लोग पॉकेटमारी में पकड़े भी गये थे. ऐसा समझा जा रहा है कि अभी भी कुछ बहार के अपराधी पटना में ठहरे हुए हैं और यहां लूटपाट करने के बाद अपने प्रांत भागने के फिराक में हाेंगे. पुलिस लुटेरों का सुराग लगाने में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें