पटना : बोरिंग रोड चौराहे पर गुरुवार की शाम 6.15 बजे सगी बहनों से छेड़खानी की गयी. बाइक से आये लफंगों ने पहले बड़ी बहन को छेड़ा, तो छोटी बहन ने विरोध किया. इस पर लफंगों ने छोटी बहन का बाल पकड़ लिया और बाइक पर बैठ कर 50 मीटर तक घसीट दिया. हरिहर चैंबर के सामने उसे छोड़ कर दोनों भाग गये. छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गयी, उसके हाथ पैर में काफी चोट आयी है.
दोनों चौराहे पर मौजूद मे आइ हेल्फ यू में पहुंची, जहां से उसे बुद्धा कॉलोनी थाने भेजा गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल बड़ी बहन पंजाब में मेडिकल की छात्रा है. उसकी छोटी बहन पटना के विवेकानंद मार्ग में एक हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करती है. गुरुवार की शाम दोनों बहने गांधी मैदान गयीं थी. वहां किताब खरीदने के बाद दोनों ऑटो से बोरिंग रोड चौराहा पहुंची. वहां पर ऑटो को भाड़ा दे रही थी. इसी दौरान बाइक से आये दो लफंगों ने उनसे छेड़छाड़ शुरू कर दी. जब, छोटी बहन ने विरोध किया, तो लफंगे बाइक पर बैठ गये और उसका बाल पकड़ कर करीब 50 मीटर तक खींच दिया. लोगाें ने शोर मचाया, तो वह दोनों बाइक छोड़ कर भाग गये.
महिला व्याख्याता से छात्र ने की अभद्रता
पटना. एएन कॉलेज में भूगोल की व्याख्याता पूर्णिता शेखर ने काॅलेज के ही एमए के छात्र के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोप है कि छात्र कॉलेज के कार्यालय में घुस कर उनसे अभद्र व्यवहार किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया. मामले में एसकेपुरी पुलिस ने छात्र के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसकी पहचान रोशन के रूप में हुई है. वह एमए का छात्र है.