शिवम अपहरण कांड का मास्टमाइंड अब भी बाहर

पटना: शहर के नामी व्यवसायी मोहन कुमार खंडेलवाल के पुत्र शिवम अपहरण कांड के मुख्य आरोपित गिरीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस रविवार की सुबह तीन बजे उसके पैतृक आवास आरा में छापेमारी की. टीम में पटना पुलिस में डीएसपी ममता कल्याणी के साथ ही विभाग के इंस्पेक्टर शामिल थे. आरा पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 7:43 AM

पटना: शहर के नामी व्यवसायी मोहन कुमार खंडेलवाल के पुत्र शिवम अपहरण कांड के मुख्य आरोपित गिरीश कुमार की गिरफ्तारी के लिए पटना पुलिस रविवार की सुबह तीन बजे उसके पैतृक आवास आरा में छापेमारी की. टीम में पटना पुलिस में डीएसपी ममता कल्याणी के साथ ही विभाग के इंस्पेक्टर शामिल थे.

आरा पुलिस को नहीं थी जानकारी : छापेमारी की कार्रवाई गुप्त रखी गई थी. जिले के उच्चधिकारी के सिवाय इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं थी. पुलिस टीम आधी रात को गिरीश के आवास में छापेमारी की.

हालांकि वह फरार हो चुका था. पुलिस के अनुसार, गिरीश कुमार को शनिवार की शाम अपने घर पर देखा गया था, लेकिन किसी ने छापेमारी के बारे में उसे सूचना दे दी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अपहरण कांड का मास्टरमाइंड गिरीश पर दबाव डालने के लिए कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है. विदित हो कि शिवम का अपहरण सात फरवरी को हुआ था. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि पुलिस के हत्थे गिरीश के चढ़ने के बाद छुपे राज की जानकारी होगी.

Next Article

Exit mobile version