ऑटो पलटा, छात्रा जख्मी

पटना: मानव शृंखला में भाग लेने जा रही दुल्हिनबाजार की दो छात्राएं ऑटो के पलटने से चोटिल हो गयीं. ऑटो पलटने से अंकिता कुमारी नाम की एक छात्रा का दाहिने हाथ की हड्डी टूट गयी. उसकी साथी रंजू को भी हल्की चोट आयी है. दोनों छात्राएं दुल्हिनबाजार के एक स्कूल में रह कर पढ़ाई करती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2017 7:34 AM

पटना: मानव शृंखला में भाग लेने जा रही दुल्हिनबाजार की दो छात्राएं ऑटो के पलटने से चोटिल हो गयीं. ऑटो पलटने से अंकिता कुमारी नाम की एक छात्रा का दाहिने हाथ की हड्डी टूट गयी. उसकी साथी रंजू को भी हल्की चोट आयी है. दोनों छात्राएं दुल्हिनबाजार के एक स्कूल में रह कर पढ़ाई करती हैं. इसके अलावा बांकीपुर गर्ल्स हाइस्कूल की दो छात्राएं सुल्तानगंज के पास चक्कर खाने से गिर गयीं. इनमें से एक का नाम निशु कुमारी और एक का नाम अमृता कुमारी है.

इनको एंबुलेंस से पीएमसीएच लाया गया. चारों ही छात्राओं का इलाज पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में किया गया. हालांकि शाम के बाद निशु और अमृता का स्वास्थ्य ठीक होने के बाद उसे डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया.

हाथ का करना पड़ा ऑपरेशन :अंकिता का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि ऑटो पलटने से उसका भार अंकिता के दाहिने हाथ पर आ गया. नतीजा उसकी हाथ की हड्डी टूट गयी. वहीं, अस्पताल के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि हड्डी अधिक टूटने के चलते अंकिता का ऑपरेशन करना पड़ा. ऑपरेशन के बाद उसको इमरजेंसी आइसीयू में भरती किया गया है. डॉ लखींद्र ने कहा कि इलाज से लेकर दवा और ऑपरेशन सभी खर्च पीएमसीएच प्रशासन अपने स्तर पर किया है. अधीक्षक ने बताया कि शृंखला को लेकर पीएमसीएच में 34 अतिरिक्त वार्ड सुरक्षित किये गये थे.

चिकित्सा शिविर लगा : पटना सिटी. इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी व मारवाड़ी युवा मंच की ओर से मानव शृंखला में शामिल लोगों के लिए सेवा शिविर लगाया गया. रेडक्राॅस सोसाइटी के चेयरमैन गोविंद कानोडिया की अध्यक्षता प्रारंभिक चिकित्सा सह सेवा शिविर लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version