मुखिया हत्याकांड में नया मोड़
आरा. ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के अनुसंधान में नया मोड़ आ गया है. सीबीआइ द्वारा शुरू वैज्ञानिक अनुसंधान में कई चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं. सीबीआइ की टीम ने जांच के दौरान मृतक की समीक्षा रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलान में जमीन-आसमान का फर्क पाया है. इसके बाद सीबीआइ की टीम स्केच बनाने में जुटी […]
आरा.
ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के अनुसंधान में नया मोड़ आ गया है. सीबीआइ द्वारा शुरू वैज्ञानिक अनुसंधान में कई चौंकानेवाले तथ्य सामने आये हैं. सीबीआइ की टीम ने जांच के दौरान मृतक की समीक्षा रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलान में जमीन-आसमान का फर्क पाया है. इसके बाद सीबीआइ की टीम स्केच बनाने में जुटी हुई है. स्केच को केंद्रीय एफएसएल के हवाले किया जायेगा, जो इसके माध्यम से पता करेगी कि फायर करने की दूरी कितनी थी और किस हथियार से फायर किया गया साथ ही जख्म अपवार्ड है या डाउनवार्ड है, यह भी पता किया जायेगा. टीम मृतक की समीक्षा रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सील बंद लिफाफे में अनुसंधान के लिए दिल्ली ले गयी. सूत्रों की मानें, तो सीबीआइ भविष्य में फिर पूर्व अनुसंधानकर्ताओं से पूछताछ कर सकती है.