चंडी में अधेड़ की गला रेत कर हत्या

बिहारशरीफ. अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की देर शाम जिले के चंडी थाने के पक्षियारी गिरिधर चक गांव में घटी. मृतक भूषण प्रसाद इसी गांव का निवासी और पेशे से मिल संचालक थे. पुलिस ने शव को उनके खेत से बरामद किया. इस बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2014 10:21 PM
बिहारशरीफ.
अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना सोमवार की देर शाम जिले के चंडी थाने के पक्षियारी गिरिधर चक गांव में घटी. मृतक भूषण प्रसाद इसी गांव का निवासी और पेशे से मिल संचालक थे. पुलिस ने शव को उनके खेत से बरामद किया. इस बाबत मृतक के पुत्र विद्यासागर ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वेना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दावा किया है कि हत्या से जुड़े रहस्यों को बहुत जल्द सुलझा दिया जायेगा. पुत्र द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में बताया गया है कि उसके पिता ने 20 जनवरी को चंडी थाने के हसनी गांव की 25 वर्षीया विधवा महिला सविता देवी से शादी की थी. शादी के वक्त यह शर्त रखी गयी थी कि विधवा महिला अपने दो बच्चों को अपने साथ नहीं लायेगी. उक्त बातों की पुष्टि वेना के थानाध्यक्ष ने भी की है. बताया जाता है कि शादी के बाद सविता अपने दोनों बच्चों को अपने साथ रखना चाहती थी, जिसका विरोध उसका पति कर रहा था. पुत्र की मानें, तो इस विरोध के एवज में सविता के मायकेवालों ने कई तरह की धमकियां दे रखी थीं. पुत्र ने आशंका जतायी है कि पिता की हत्या में उन्हीं लोगों का हाथ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच तेज कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा उनके परिजनों को सौंप दिया है.

Next Article

Exit mobile version