पटना के सचिवालय कर्मी व तैराक की भागलपुर में हत्या
जनवरी से ही पटना से लापता थे तैराक विनोद कुमार सिंह , घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला पटना/भागलपुर : इंटरनेशनल तैराक और पटना सचिवालय में तैनात विनोद कुमार सिंह (35) की भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा बहियार में पुलिस ने शव बरामद किया. लाश सड़ी-गली हालत में है. हत्या कई दिन […]
जनवरी से ही पटना से लापता थे तैराक विनोद कुमार सिंह , घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला
पटना/भागलपुर : इंटरनेशनल तैराक और पटना सचिवालय में तैनात विनोद कुमार सिंह (35) की भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा बहियार में पुलिस ने शव बरामद किया. लाश सड़ी-गली हालत में है. हत्या कई दिन पहले की गयी है. मृतक के चेहरे पर तेजाब डाल कर पहचान मिटाने की कोशिश की गयी है. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है. उनका लोदीपुर की रहनेवाली रंजना कुमारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. छह जनवरी से वह पटना से लापता था. इस संबंध में उनके घरवालों ने सचिवालय थाने में मामला दर्ज कराया था. इसकी पड़ताल के लिए पटना पुलिस और विनोद के परिजन रंजना के घर भी गये थे. सोमवार को लाश मिलने के बाद सीधे तौर पर पुलिस इस हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देख रही है. मामले की छानबीन की जा रही है.
दरअसल, विनोद मूल रूप से बड़ा सिकवा, नौतन बाजार सीवान के रहनेवाले थे. उनके पिता 24 परगना पश्चिम बंगाल में शिक्षक थे और वहीं बस गये थे. विनोद कुमार सिंह दोनों हाथ से नि:शक्त थे. विकलांग कोटे से इंटरनेशनल तैराक थे. लगभग छह बार वे मेडल से सम्मानित हो चुके थे. वे सचिवालय के जल संसाधन विभाग में वर्ष 2012 से कार्यरत थे. मिली जानकारी के अनुसार साेमवार की सुबह एक शव लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा बहियार में पुलिस ने बरामद किया. देर शाम में जानकारी मिली कि यह शव विनोद कुमार सिंह का है. सूचना मिलने के बाद उनके परिजन देर रात भागलपुर पहुंचे. शव कई दिन पुराना दिख रहा है और सड़ चुका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
सचिवालयकर्मी के परिजन और पटना पुलिस 19 जनवरी को लोदीपुर गयी थी. परिजनों का कहना था कि वह छह जनवरी से ही लापता है. उसके परिजन और पटना पुलिस रंजना के घर भी गये थे. पुलिस के छानबीन में पता चला है कि विनोद कुमार रंजना को तैराकी सिखाते थे. इस क्रम में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. विनोद की शादी पहले ही हो चुकी थी. उसके दो बच्चे सात साल का बेटा और चार साल की बेटी है. अब लाश मिलने के बाद घटना के पीछे प्रेम-प्रसंग के मामले को जोड़ कर देखा जा रहा है.