दहेज के लिए विवाहिता को जला कर मार डाला

फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के नोहसा निवासी मजदूर राजनाथ पासवान की बड़ी बेटी को नौबतपुर के चिरौरा स्थित ससुराल में दहेज में बाइक व सोने की चेन की खातिर ससुरालवालों ने केराेसिन छिड़क कर आग लगा मार डाला. पुलिस ने मृतका के सास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति व ससुर समेत अन्य ससुरालवाले घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 7:08 AM
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ के नोहसा निवासी मजदूर राजनाथ पासवान की बड़ी बेटी को नौबतपुर के चिरौरा स्थित ससुराल में दहेज में बाइक व सोने की चेन की खातिर ससुरालवालों ने केराेसिन छिड़क कर आग लगा मार डाला. पुलिस ने मृतका के सास को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पति व ससुर समेत अन्य ससुरालवाले घर छोड़ कर फरार हो गये.
बेटी को जला कर मार डालने की खबर सुन कर फुलवारी के नोहसा में मृतका के परिवार में कोहराम मच गया. मृतका के परिजनों ने पति रोहित कुमार, ससुर छोटू पासवान व सास गुणवंती देवी समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सात महीने पहले मजदूर राजनाथ पासवान ने बड़े ही दुलार और प्यार से अपनी बड़ी बेटी शालिनी उर्फ काजल को ब्याह कर विदा किया था. उसके हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी कि दहेजलोभी ससुरालवालों ने महज एक बाइक व सोने की चेन के लिए जला कर हत्या कर दी.
मृतका के मायकेवालों ने बताया की शालिनी को जलाने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए ससुरालवाले कभी जहानाबाद ,मसौढ़ी और कभी नौबतपुर के अस्पताल में इलाज कराने की बात कह कर बरगलाते रहे.
घंटों बाद मृतका के मायकेवालों को पता चला कि काजल के शव को ससुरालवाले ने एक ऑटो पर लाद कर मसौढ़ी में हैं. इसके बाद जब मायकेवाले मसौढ़ी पहुंचे. इसी बीच मसौढ़ी रेलवे गुमटी के पास ऑटो से एंबुलेंस में शव रखने के दौरान ही ससुरालवाले धर लिये गये. मायकेवाले शव को लेकर काजल के ससुराल चिरौरा पहुंचे जहां सास को छोड़ कर अन्य ससुरालवाले फरार हो गये . मृतका के पड़ोसी चाचा राकेश कुमार ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थानेदार ने बताया कि मृतका के मायकेवालों ने दहेज के लिए जला कर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version