PATNA में कोल्ड ड्रिंक के डिब्बे में लाई जा रही शराब
पटना : कदमकुआं थाने राजेंद्र नगर इलाके से पुलिस ने कुख्यात डकैत व कई कांडों के वांछित बिल्ला साहनी को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पुलिस ने पश्चिम बंगाल की फ्रुटी नुमा डिब्बेवाली 28 शराब की बोतल को बरामद किया है. एक बोतल 180 एमएल की है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त […]
पटना : कदमकुआं थाने राजेंद्र नगर इलाके से पुलिस ने कुख्यात डकैत व कई कांडों के वांछित बिल्ला साहनी को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पुलिस ने पश्चिम बंगाल की फ्रुटी नुमा डिब्बेवाली 28 शराब की बोतल को बरामद किया है. एक बोतल 180 एमएल की है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बिल्ला साहनी अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.
इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की, तो गिरोह के अन्य सदस्य फरार हो गये, लेकिन बिल्ला साहनी को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस इसे लेकर लोहानीपुर स्थित आवास पर पहुंची, जहां से 28 बोतल फ्रुटी नुमा डिब्बेवाली शराब बरामद की गयी. इसने यह सारी बोतल पश्चिम बंगाल से मंगवायी थी और बिक्री के धंधे में लगा हुआ था. एक बोतल की कीमत यह पांच सौ रुपये तक लेता था. कदमकुआं थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.
नवादा के परेड़ी से विदेशी शराब को बाइक से पटना लायी जाती है और फिर बिक्री की जाती है. इसका खुलासा उस समय हुआ जब राजीव नगर पुलिस ने रामनगरी मोड़ के समीप चेकिंग के दौरान एक बुलेट बाइक पर सवार दो युवकों राकेश उर्फ मुकेश व निशांत कुमार को पकड़ लिया. इन दोनों के पास एक बैग से 22 बोतल शराब बरामद की गयी. पूछताछ के बाद इन लोगों ने यह जानकारी दी है कि उक्त शराब की बोतल वे लोग आशियाना में एक व्यक्ति को देने आये थे. इसके पूर्व भी वे नवादा से शराब की बोतल बाइक से पटना ला चुके है. राजीव नगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.