जहर खिलाकर विवाहिता की हत्या

बाढ़ के एटवां गांव की घटना, घर छोड़कर फरार हुए ससुराल के लोग बाढ़ : शनिवार को ससुरालवालों ने साजिश के तहत 25 वर्षीया विवाहिता आरती को मारपीट करने के बाद जहर खिला कर हत्या कर दी. घटना बाढ़ के एटवां गांव में हुई. घटना के बाद पति और अन्य लोग घर छोड़ कर भाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2017 7:22 AM
बाढ़ के एटवां गांव की घटना, घर छोड़कर फरार हुए ससुराल के लोग
बाढ़ : शनिवार को ससुरालवालों ने साजिश के तहत 25 वर्षीया विवाहिता आरती को मारपीट करने के बाद जहर खिला कर हत्या कर दी. घटना बाढ़ के एटवां गांव में हुई. घटना के बाद पति और अन्य लोग घर छोड़ कर भाग गये. जानकारी के अनुसार नालंदा जिले के चंडी थाना अंतर्गत सतवहरी गांव निवासी विनोद पासवान ने अपनी पुत्री आरती देवी की शादी तीन वर्ष पूर्व बाढ़ थाने के एटवां गांव निवासी ओमप्रकाश पासवान के पुत्र नीतीश कुमार के साथ की थी. आरती को एक 11 माह का बेटा भी है. शादी के बाद से ही ससुरालवाले उसे मायके से बाइक और सोने की चेन व अंगूठी लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे.
इसके लिए बराबर मारपीट कर उसे धमकाया जाता था. इसकी सूचना मोबाइल से कई बार अपने पिता को दी. इसके बाद विनोद पासवान अपनी पुत्री की समस्या दूर करने के लिए कई लोगों के साथ ससुराल वालों से विनती भी की थी. 27 जनवरी को विवाहिता ने पिता को फोन कर बताया कि हमें ससुराल में लोग मारपीट कर रहे हैं. 28 जनवरी को सूचना मिली की आरती को उसके ससुराल में जहर खिला कर हत्या कर दी गयी.
ससुराल पहुंचने पर विनोद पासवान ने अपनी पुत्री को घर में मृत अवस्था में देखा, तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव बरामद कर लिया. इस संबंध में थाने में विनोद पासवान के बयान पर पति नीतीश कुमार, ससुर ओमप्रकाश पासवान, सास सहिला देवी, देवर विक्की, विकास और ननद नीभा कुमारी के विरुद्ध दहेज हत्या का प्राथमिकी दर्ज किया गया. रविवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया की मामले की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version