Advertisement
जमुई में सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी की गला रेत हत्या
जमुई : नक्सलग्रस्त पोझा पंचायत के हरनी-बेलगरी मार्ग पर रविवार की रात नक्सलियों ने लेवी के विवाद में निर्माण कंपनी के मुंशी की गला रेत कर हत्या कर दी़. मृतक की पहचान पटना जिले के मरांची थाने के मालपुर गांव निवासी संजय पांडेय के रूप में हुई है. वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत […]
जमुई : नक्सलग्रस्त पोझा पंचायत के हरनी-बेलगरी मार्ग पर रविवार की रात नक्सलियों ने लेवी के विवाद में निर्माण कंपनी के मुंशी की गला रेत कर हत्या कर दी़. मृतक की पहचान पटना जिले के मरांची थाने के मालपुर गांव निवासी संजय पांडेय के रूप में हुई है. वह प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही हरणी-केचुआ सड़क का निर्माण करा रहा था़
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने हत्या के बाद शव को हरणी व बेलखरी गांवों के बीच सड़क पर रख दिया. नक्सलियों ने शव के पास परचा भी छोड़ा है. परचा में लिखा गया है कि पार्टी के इलाके में बिना आदेश के पुलिस की मिलीभगत से सरकारी योजना का काम चालू करनेवाले ठेकेदारों को यही सजा मिलेगी.
रोहतास में बालू घाट के मुंशी को मारी गोली, मौत
जिले के डालयिमानगर थाना क्षेत्र स्थित मकराइन रेलवे ओवरब्रिज के पास रविवार की रात गोली लगने से घायल बालू घाट के मुंशी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नरेश सिंह का बेटा बिरजू कुमार था. पुलिस ने सुरेंद्र साव नामक झारखंड के बोकारो निवासी टवेरा गाड़ी चालक को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये सुरेंद्र साव के मुताबिक, वह बोकारो से एक ठेकेदार की फैमिली को पटना छोड़ लौट रहे थे. इसी बीच गोली मारी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement