वकील की हत्या के विरोध में बंद रहा समस्तीपुर बाजार, प्रदर्शन

एक माह के दौरान तीन-तीन साथी वकीलों की हत्या के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता कोर्ट का काम ठप कर सड़क पर उतर आये. वकीलों ने जिला वकील संघ के बैनर तले शहर में जुलूस निकाल कर बाजार बंद कराया. बाद में वकीलों ने एसडीओ कार्यालय के सामने धरना देकर समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 6:58 AM

एक माह के दौरान तीन-तीन साथी वकीलों की हत्या के विरोध में मंगलवार को अधिवक्ता कोर्ट का काम ठप कर सड़क पर उतर आये. वकीलों ने जिला वकील संघ के बैनर तले शहर में जुलूस निकाल कर बाजार बंद कराया. बाद में वकीलों ने एसडीओ कार्यालय के सामने धरना देकर समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

इससे ओवरब्रिज के अलावा समस्तीपुर-ताजपुर, समस्तीपुर-रोसड़ा,समस्तीपुर-दरभंगा आदि पथों पर जाम लग गया. वकीलों के इस आंदोलन में भाजपा, लोजपा समेत विभिन्न विपक्षी पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मृत वकील विजय कुमार पोद्दार के घर के करीब गणेश चौक पर मोहल्ले के लोगों ने समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर बांस बल्ला लगा कर जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की़ इसमें वाम दल ने भी साथ दिया़

Next Article

Exit mobile version