बांका में नक्सलियों के भय से 23 परिवारों ने छोड़ा गांव

कटोरिया (बांका) : कटसकरा पंचायत के करमटांड़ गांव से पिछले तीन दिनों के भीतर यहां से 23 परिवारों ने गांव छोड़ दिया है. नक्सलियों के दहशत से अन्य लोग भी पलायन की तैयारी में जुटे हैं. एसडीपीओ पीयूष कांत मंगलवार को सूइया व बेलहर पुलिस पदाधिकारियों व बलों के साथ कमरटांड़ गांव पहुंचे. महिला-पुरुषों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 7:03 AM
कटोरिया (बांका) : कटसकरा पंचायत के करमटांड़ गांव से पिछले तीन दिनों के भीतर यहां से 23 परिवारों ने गांव छोड़ दिया है. नक्सलियों के दहशत से अन्य लोग भी पलायन की तैयारी में जुटे हैं. एसडीपीओ पीयूष कांत मंगलवार को सूइया व बेलहर पुलिस पदाधिकारियों व बलों के साथ कमरटांड़ गांव पहुंचे. महिला-पुरुषों ने दुबारा गांव में एसटीएफ कैंप रखने की मांग की.
करमटांड़ गांव में एसटीएफ की अनुपस्थिति में दुबारा नक्सली हमला होने की आशंका को लेकर पलायन करने वाले ग्रामीणों ने परिवार-बच्चों के साथ गांव से दूर रिश्तेदारों के घर शरण ले रखी है.

Next Article

Exit mobile version