फॉल्स सीलिंग काट कर चुराये 1.35 लाख

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के इनकम टैक्स गोलंबर किदवइपुरी के पास स्थित पतंजलि आरोग्य केंद्र से चोरों ने 70 हजार नकद व 65 हजार का सामान गायब कर दिया. चोरों ने पहले दुकान का वेंटिलेटर तोड़ा और अंदर प्रवेश करने के बाद फॉल्स सीलिंग काट कर नीचे उतर गये. इसके बाद गल्ला व लॉकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2017 7:11 AM
पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने के इनकम टैक्स गोलंबर किदवइपुरी के पास स्थित पतंजलि आरोग्य केंद्र से चोरों ने 70 हजार नकद व 65 हजार का सामान गायब कर दिया. चोरों ने पहले दुकान का वेंटिलेटर तोड़ा और अंदर प्रवेश करने के बाद फॉल्स सीलिंग काट कर नीचे उतर गये.
इसके बाद गल्ला व लॉकर को तोड़ कर नकद निकाल लिया और काफी सामान बांध कर वापस उसी रास्ते से लौट गये. हालांकि चोरी की घटना की सारी तसवीर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. वीडियो फुटेज में साफ दिखा रहा है कि वे लोग किस तरह गल्ला व लॉकर को तोड़ रहे हैं और सामान को ले जा रहे हैं. यह दुकान कल्पना किशोर की है.
गुरुवार की सुबह जब उनके कर्मचारी प्रतिदिन की तरह दुकान खोलने पहुंचे और शटर खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ पाया. इसके साथ ही फॉल्स सीलिंग कटी हुई थी और वेंटिलेटर टूटा पड़ा था. इसके बाद बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन को घटना की जानकारी दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत ही वहां पहुंच गयी और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version