10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : धमकी देनेवाला दारोगा निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल

पटना : पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर में स्थित गौरव होटल के कर्मचारियों को पत्रकार नगर थाने के दारोगा अभिषेक प्रताप सिंह ने कमरा नहीं मिलने पर धमकाया. सीसीटीवी में कैमरे में कैद ऑडियाे-वीडियो फुटेज अब वायरल हो गया है. मामला एसएसपी मनु महाराज के भी संज्ञान में आया और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते […]

पटना : पत्रकार नगर थाने के राजेंद्र नगर में स्थित गौरव होटल के कर्मचारियों को पत्रकार नगर थाने के दारोगा अभिषेक प्रताप सिंह ने कमरा नहीं मिलने पर धमकाया. सीसीटीवी में कैमरे में कैद ऑडियाे-वीडियो फुटेज अब वायरल हो गया है. मामला एसएसपी मनु महाराज के भी संज्ञान में आया और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए दारोगा को निलंबित कर दिया है.

दारोगा की धमकी देते फुटेज कैद
वायरल हुए वीडियो में साफ तौर पर दारोगा द्वारा कमरे को लेकर कर्मचारियों से बकझक की जा रही है और धमकी भी दी जा रही है. खास बात यह है कि जिस जगह पर बकझक हो रही थी, वहां ऑडियो-वीडियो युक्त सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था, जिस कारण दारोगा की आवाज भी कैद हो गयी.
मामला 30 जनवरी का है. होटल मालिक रामबाबू सिंह का कहना है कि पहले दो पुलिसकर्मी कमरा बुक कराने आये. लेकिन कमरा खाली नहीं होने के कारण नहीं दिया गया, तो फिर दारोगा अभिषेक प्रताप सिंह आये और फिर उन्होंने कर्मचारियों को धमकी दी. उनका यह भी आरोप है कि पूर्व में भी थाने से कोई भी आदमी वहां आकर कमरा बुक करा लिया जाता था और पैसे नहीं दिये जाते थे.
सूत्रों के अनुसार दारोगा अभिषेक प्रताप सिंह तेलंगाना पुलिस के लिए दो कमरा बुक कराने गये थे. तेलंगाना पुलिस उस समय परीक्षा में सेटिंग करनेवाले जालसाजों को पकड़ने के लिए पटना आयी हुई थी और पत्रकार नगर में भी वे लोग जालसाजों की गुत्थी सुलझाने आये थे.
कमरा नहीं मिला, तो दारोगा धमकी देने लगे. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि दारोगा को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच की जिम्मेवारी प्रशिक्षु आइपीएस योगेंद्र प्रसाद को दी गयी है. इस तरह की हरकत किसी भी हालत में बरदास्त नहीं की जा सकती है और काेई भी पुलिसवाला किसी को धमकी नहीं दे सकता है. इस तरह के मामले जिन पुलिसकर्मियों के सामने आयेंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें