पावरलूम मालिक के चार ठिकानों पर आयकर सर्वे

मानपुर : गया जिले के मानपुर स्थित पटवाटोली (बुनकरनगरी) में बुधवार को पावरलूम मालिक ओमप्रकाश पटवा के चार ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीमों ने धावा बोला और पुलिस की मदद से कागजात सहित अन्य सामान कब्जे में ले लिया. कर्मचारियों व अन्य लोगों से पूछताछ की. टीम में शामिल अधिकारी लूम मालिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2017 7:04 AM
मानपुर : गया जिले के मानपुर स्थित पटवाटोली (बुनकरनगरी) में बुधवार को पावरलूम मालिक ओमप्रकाश पटवा के चार ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग की टीमों ने धावा बोला और पुलिस की मदद से कागजात सहित अन्य सामान कब्जे में ले लिया.
कर्मचारियों व अन्य लोगों से पूछताछ की. टीम में शामिल अधिकारी लूम मालिक व परिजनों के बैंक अकाउंट व वस्त्र उत्पादन कारोबार से जुड़े दस्तावेजों को देर रात तक खंगालते रहे. टीम में गया के अलावा सासाराम व नवादा के आयकर अधिकारी शामिल हैं. आयकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर इंद्रजीत रविदास ने कहा कि सर्वे किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version