तीन अपराधियों पर लगा सीसीए
बिहारशरीफ (नालंदा). शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जिले के तीन शातिर अपराधियों के विरुद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जेल में बंद इन अपराधियों के संबंध में पुलिस द्वारा आशंका व्यक्त की गयी है कि जमानत पर मुक्त होकर वे […]
बिहारशरीफ (नालंदा).
शांति व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जिले के तीन शातिर अपराधियों के विरुद्ध अपराध नियंत्रण अधिनियम (सीसीए) के तहत जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई की तैयारी पूरी कर ली गयी है. जेल में बंद इन अपराधियों के संबंध में पुलिस द्वारा आशंका व्यक्त की गयी है कि जमानत पर मुक्त होकर वे लोग शांति भंग कर सकते हैं. कई संगीन कांडों में संलिप्तता से समाज व क्षेत्र में इन्होंने दहशत का माहौल कायम किया है तथा ये लोग कोर्ट से जमानत लेने का प्रयास कर रहे हैं. डीएम पलका साहनी द्वारा सीसीए के तहत निरुद्ध करने का आदेश धनंजय कुमार उर्फ हवा पहलवान, अरविंद कुमार उर्फ वर्मा जी एवं देवनंदन पासवान के विरुद्ध जारी करने की कार्रवाई की जा रही है. शेखपुरा जिले के कोरमा थाने के कटारी गांव के धनंजय उर्फ हवा पहलवान के विरुद्ध अस्थावां, दीपनगर, हरनौत व बिंद थाना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक लूट, हत्या व रंगदारी की घटना को अंजाम देकर लोगों में दहशत कायम करने का आरोप है. इसी प्रकार इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पटवन विगहा निवासी अरविंद एवं सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूर नगर, बड़ी पहाड़ी के देवनंदन पासवान के विरुद्ध भी रंगदारी व लूट जैसे संगीन मामलों का आरोपित है.