एलबेंडाजोल की गोली खाने से छात्र-छात्राएं बीमार

औरंगाबाद/ कटिहार /खगड़िया/सारण. कृमिनाशक दवा खाने से छात्र-छात्राओं के बीमार होने की सूचना मिल रही है. औरंगाबाद शहर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक हाइस्कूल व नवाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सात छात्राएं शुक्रवार को एलबेंडाजोल की गोली खाने से बीमार हो गयीं. दवा की खुराक देने के बाद छात्राओं को चक्कर आने लगे व बेहोश होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 7:45 AM

औरंगाबाद/ कटिहार /खगड़िया/सारण. कृमिनाशक दवा खाने से छात्र-छात्राओं के बीमार होने की सूचना मिल रही है. औरंगाबाद शहर स्थित ज्ञान भारती पब्लिक हाइस्कूल व नवाडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सात छात्राएं शुक्रवार को एलबेंडाजोल की गोली खाने से बीमार हो गयीं.

दवा की खुराक देने के बाद छात्राओं को चक्कर आने लगे व बेहोश होने लगीं. आनन-फानन में स्कूलों के प्रबंधन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है. इधर, कटिहार में कृमि की गोली (एलबेंडाजोल) खाने से 11 बच्चे बेहोश हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल कटिहार में चल रहा है. इधर, खगड़िया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, हाजीपुर आवास बोर्ड में कृमि की दवा एलबेंडाजोल खाने के बाद तीन छात्रा बेहोश हो गयी. इधर, छपरा में कृमिनाशक खाने से एक निजी स्कूल के छह छात्र-छात्रा शुक्रवार को बीमार हो गये. छात्रों को आनन-फानन में विद्यालय के शिक्षकों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. इसकी सूचना पाकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य अपर निदेशक डॉ अरुण कुमार सिंह ने विद्यालय में जाकर इसकी जांच की.

Next Article

Exit mobile version