थर्मोकोल प्लेट कंपनी से पांच लाख रुपये लूट लिये

खुसरूपुर: खुसरूपुर में गार्ड को बंधक बनाकर थर्मोकोल प्लेट कंपनी से लाखों रुपये लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर-मोमिंदपुर ग्रामीण पथ पर स्थित शाहा एंड ब्राइट पोलीटच प्राइवेट कंपनी में शनिवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 8:48 AM
खुसरूपुर: खुसरूपुर में गार्ड को बंधक बनाकर थर्मोकोल प्लेट कंपनी से लाखों रुपये लूट लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर-मोमिंदपुर ग्रामीण पथ पर स्थित शाहा एंड ब्राइट पोलीटच प्राइवेट कंपनी में शनिवार की अहले सुबह नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर फैक्टरी के गार्ड और ड्राइवर को हाथ-पैर बांध कर फैक्टरी में घुसे और अलमीरा में रखे साढ़े पांच लाख रुपये लूट लिये.

घटना के बाद अपराधी आराम से फायरिंग करते हुए फरार हो गये. पुिलस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. . घटना के संबंध में गार्ड खिरोधरपुर निवासी सुहावन सिंह और चालक प्रमोद राय ने बताया कि अपराधी दो बजे के आसपास जब फैक्टरी से िपकअप वैन पर माल लोड कर बाहर जा रहा था.

इसी दौरान गेट खोलने के क्रम में अपराधी घुसे थे, जो सभी नकाबपोश थे और उनकी उम्र 18 से 25 के बीच थी. फैक्टरी के डायरेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि कार्यालय के अलमारी में साढ़े पांच लाख रुपये रखे थे. जो अपराधी ले गये. साथ ही एक लैपटॉप और मोबाइल भी ले भागे. घटना के बाद अपराधी आराम से पैदल ही रेलवे लाइन की ओर भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version