इंटर टॉपर घोटाला: रूबी राय के पिता हुए गिरफ्तार
भगवानपुर. इंटर आर्ट्स के फर्जी टॉपर रूबी राय के पिता अवधेश राय को एसआइटी की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. टीम सुबह रूबी राय के घर कुर्की करने पहुंची थी. उसी समय अवधेश राय वहां पर उपस्थित हो गये. टीम में शामिल इंस्पेक्टर देवकांत वर्मा ने बताया कि रूबी राय के पिता पर […]
भगवानपुर. इंटर आर्ट्स के फर्जी टॉपर रूबी राय के पिता अवधेश राय को एसआइटी की टीम ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. टीम सुबह रूबी राय के घर कुर्की करने पहुंची थी. उसी समय अवधेश राय वहां पर उपस्थित हो गये.
टीम में शामिल इंस्पेक्टर देवकांत वर्मा ने बताया कि रूबी राय के पिता पर टॉपर घोटाले में मामला दर्ज है, जिसमें वह फरार चल रहे थे. कोर्ट के आदेश पर कुर्की की कार्रवाई की जानी थी. पुलिस अवधेश को गाड़ी में बैठा कर ले जाने लगी, तो रूबी ने पुलिस गाड़ी को घेर लिया. वह पुलिस के वाहन पर लटक गयी और आरक्षी बल से झड़प करने लगी.