शराब के नशे में धुत जवान ने किन्नर से की गलत हरकत, गिरफ्तार
पटना :बिहारमें पटना के कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर इलाके में एक किन्नर से जबरन गलत हरकत करने के प्रयास में दीघा के क्विक मोबाइल के जवान चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके पूर्व उसके खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. खास बात यह है कि जिस समय […]
पटना :बिहारमें पटना के कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर इलाके में एक किन्नर से जबरन गलत हरकत करने के प्रयास में दीघा के क्विक मोबाइल के जवान चिंटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके पूर्व उसके खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. खास बात यह है कि जिस समय उसने इस घटना को अंजाम दिया, उस समय वह शराब के नशे में धुत था. इस कारण उसके खिलाफ एक्साइज एक्ट का भी मामला दर्ज किया गया है.
एसएसपी मनु महाराज को इस संबंध में जानकारी दी गयी. एसएसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है. साथ ही उसकी बरखास्तगी के लिए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. दीघा थाने में तैनात क्विक मोबाइल का जवान चिंटू कुमार की ड्यूटी अपने क्षेत्र में लगी थी.
इस दौरान उसने कहीं शराब पी ली और उसके बाद अपनी बाइक से वह स्टेशन गोलंबर इलाके में पहुंच गया. उसने अपनी ड्यूटी नहीं की और शराब पीने के बाद नशे में स्टेशन गोलंबर पहुंच गया. इसके बाद स्टेशन गोलंबर से हट कर न्यू मार्केट की तरफ सुनसान इलाके में उसने सड़क पर खड़े एक किन्नर के साथ जबरन गलत हरकत करने का प्रयास किया.
इस पर वहां गश्ती कर रही कोतवाली थाना की पुलिस हो-हल्ला सुन कर वहां पहुंची और उसे पकड़ लिया. कोतवाली पुलिस की टीम उसे अपने साथ पकड़ कर ले आयी. उसके मुंह से शराब की गंध आ रही थी. इसके बाद उसकी मेडिकल जांच करायी गयी. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई और फिर उसे जेल भेज दिया गया.