11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंधन क्लर्क खरीदार समेत सात पर प्राथमिकी

शेखपुरा. बिचौलियों के खिलाफ अभियान के तहत एसपी मीनू कुमारी के नेतृत्व में निबंधन कार्यालय में हुई छापेमारी में गिरफ्तार क्लर्क, खरीदार समेत सात संलिप्तों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शहर के महादेव नगर स्थित अरघौती पोखर के पास मठ की जमीन फर्जी तरीके से बेचे जाने के मामले […]

शेखपुरा. बिचौलियों के खिलाफ अभियान के तहत एसपी मीनू कुमारी के नेतृत्व में निबंधन कार्यालय में हुई छापेमारी में गिरफ्तार क्लर्क, खरीदार समेत सात संलिप्तों को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शहर के महादेव नगर स्थित अरघौती पोखर के पास मठ की जमीन फर्जी तरीके से बेचे जाने के मामले में छापेमारी के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में निबंधन विभाग के क्लर्क व गया जिले के नवाबचक गांव निवासी नरेश प्रसाद के अलावा खरीदार व महादेव नगर निवासी अशोक कुमार, संजीव चौधरी, घाट कोसुम्भा प्रखंड के कोटा गांव निवासी बनारसी ठाकुर के अलावा अन्य संदिग्धों में बुधौली बाजार के सुरेश कुमार, कैमरा गांव निवासी रामचंद्र सिंह और कोसुम्भा गांव निवासी सुनील कुमार नीरज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. शुक्रवार की देर शाम गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में निबंधन कार्यालय से गिरफ्तार अशोक कुमार के यहां से 42 हजार रुपये नकद, निबंधन के लिए तैयार 12 सेट का डीड पेपर समेत अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद किये गये थे.एसपी मीनू कुमारी के नेतृत्व में चलाये गये इस विशेष ऑपरेशन दलाल के दौरान उक्त जमीन की खरीद-फरोख्त में शहर के गिरिहिंडा, सतबिगही समेत कई जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें