साइबर क्राइम का अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

आरा. भोजपुर पुलिस को शनिवार को उस समय एक बड़ी सफलता मिली, जब साइबर क्राइम के जरिये लोगों को लाखों का चुना लगा चुका एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लाख 15 हजार 970 रुपये, एसबीआइ के दो एटीएम कार्ड, एक शॉपिंग कार्ड और एक कैश कार्ड बरामद किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2014 10:07 PM
आरा. भोजपुर पुलिस को शनिवार को उस समय एक बड़ी सफलता मिली, जब साइबर क्राइम के जरिये लोगों को लाखों का चुना लगा चुका एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक लाख 15 हजार 970 रुपये, एसबीआइ के दो एटीएम कार्ड, एक शॉपिंग कार्ड और एक कैश कार्ड बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने उसके दो बैंक खातों को सील किया है. इसे लेकर एएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उदवंतनगर थाने के छोटी सासाराम वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के जज मोड़ पकड़ी निवासी श्रीराम सिंह के खाते से 3 फरवरी, 2014 को पकड़ी स्थित एटीएम से जालसाजी कर 35 हजार रुपये निकाल लिये गये थे. इसे लेकर पीड़ित ने नवादा थाने में एक मामला दर्ज कराया था. इसके बाद साइबर क्राइम के जरिये लोगों को लाखों का चुना लगानेवाले अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर नवादा थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही के नेतृत्व में टीम गठित कर सीसी टीवी कैमरे का फुटेज निकाला गया. इसके बाद पुलिस ने मौलाबाग स्थित ऋषिकेश कुमार ठाकुर को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version