10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला रेतकर युवक की हत्या

वारदात. िगरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम दानापुर : मंगलवार की शाम से लापता 37 वर्षीय युवक गुंजन का बुधवार की सुबह गोला रोड टी प्वाइंट स्थित निर्माणाधीन शेफ्रोन गार्डेन अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के पीछे से शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मंगलवार की रात अपराधियों ने तेज हथियार से उसकी […]

वारदात. िगरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम
दानापुर : मंगलवार की शाम से लापता 37 वर्षीय युवक गुंजन का बुधवार की सुबह गोला रोड टी प्वाइंट स्थित निर्माणाधीन शेफ्रोन गार्डेन अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के पीछे से शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मंगलवार की रात अपराधियों ने तेज हथियार से उसकी गला रेत हत्या कर शव फेंका दिया था.
घटनास्थल से पुलिस ने हसुली, विदेशी शराबकी खाली बोतल और प्लास्टिक का ग्लास बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया. थाना क्षेत्र के झखड़ी महादेव में श्याम बाबू के मकान में किराये में गुंजन पत्नी और दो पुत्रों के साथ रहता था.
मृतक के परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को जनकधारी लाल रोड मोड़ के पास टायर जला कर करीब एक घंटे तक जाम किया. प्रदर्शनकारी पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर रहे थे. वे हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी और मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया. घटना के बारे में मृतक के चचेरे भाई विक्की और ममेरे भाई धर्मेंद्र ने बताया कि गुंजन गोलापर स्थित पत्ते की दुकान में काम करता था. उन्होंने बताया कि मंगलवार की देर शाम तक गुंजन घर नहीं पहुंचा, तो उसकी पत्नी ज्योति देवी ने फोन कर सूचना दी
इसके बाद खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला पाया. दुकानदार ने बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे दुकान से गुंजन घर जाने के लिए निकल गया था. धर्मेंद्र ने बताया कि सुबह में सूचना मिली की गोला रोड में एक युवक का शव मिला है. जब अस्पताल पहुंचे, तो शव गुंजन का था. अपराधियों ने तेज हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी थी.
थानाध्यक्ष आरके सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अभी तक बयान दर्ज नहीं कराया है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने तेज हथियार से गला रेत कर हत्या करने की बात कही है. थानाध्यक्ष ने जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें