हादसे में छात्र की मौत पर हंगामा आक्रोशितों ने सूमो को जलाया

आरा : बिहार के आरा में घर से कोचिंग के लिए निकले एक छात्र बड़की डुमरा के संजय कुमार मालाकार के पुत्र विकास कुमार मालाकार को सूमो ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी़ छात्र की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने साइकिल सवार युवक को रौंदनेवाले वाहन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 7:23 AM
आरा : बिहार के आरा में घर से कोचिंग के लिए निकले एक छात्र बड़की डुमरा के संजय कुमार मालाकार के पुत्र विकास कुमार मालाकार को सूमो ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी़ छात्र की मौत के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने साइकिल सवार युवक को रौंदनेवाले वाहन में आग लगा दी. सैकड़ों की संख्या में सड़क पर उतरे ग्रामीणों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, विकास सुबह लगभग आठ बजे घर से कोचिंग के लिए निकला था. गांव से निकलने के बाद अभी साइकिल से मुख्य सड़क पर पहुंचा ही था कि आरा की ओर से जा रही सूमो ने विकास को रौंद दिया. विकास को गाड़ी दूर तक खींचते हुए लेकर चली गयी. घटना के बाद लोगों ने सूमो पर केरोसिन डाल आग लगा दी.

Next Article

Exit mobile version