विक्रमशिला एक्सप्रेस पर पथराव : सीट पर बैठने को लेकर परीक्षार्थियों व यात्रियों के बीच विवाद

परीक्षार्थियों ने कई जगहों पर ट्रेन को रोका मोकामा : मोकामा-लखीसराय रेल खंड के बड़हिया स्टेशन के पास विक्रमशिला एक्सप्रेस में गुरुवार को छात्रों ने जम कर बवाल किया. छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस में पथराव कर खिड़की और ऐसी बोगी के दरवाजे में लगे शीशे को तोड़ दिया. इसमें कई यात्रियों को चोटें भी आयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 7:07 AM

परीक्षार्थियों ने कई जगहों पर ट्रेन को रोका

मोकामा : मोकामा-लखीसराय रेल खंड के बड़हिया स्टेशन के पास विक्रमशिला एक्सप्रेस में गुरुवार को छात्रों ने जम कर बवाल किया. छात्रों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस में पथराव कर खिड़की और ऐसी बोगी के दरवाजे में लगे शीशे को तोड़ दिया. इसमें कई यात्रियों को चोटें भी आयी हैं. लखीसराय में इंटर विज्ञानकी अंतिम परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. सीट पर बैठने को लेकर इंटर के परीक्षार्थियों और यात्रियों के बीच नोक-झोंक हुई थी.

इसके बाद परीक्षार्थियों द्वारा ट्रेन कई जगह रोक दिया गया. परीक्षार्थी जबरन ऐसी बोगी में भी घुस कर बैठ गये और यात्रियों परेशान करने लगे. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों द्वारा विरोध करने पर परीक्षार्थी भड़क उठे और बड़हिया स्टेशन से ठीक पहले ही ट्रेन को रोक दिया. इसके बाद परीक्षार्थियों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया. किसी तरह ट्रेन को बड़हिया स्टेशन से खोली गयी. हालांकि, रेल प्रशासन द्वारा बड़हिया स्टेशन पर काफी संख्या में पुलिस बल को लगाया गया था, लेकिन परीक्षा के अंतिम दिन परीक्षार्थियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया और तोड़फोड़ भी की गयी. परीक्षार्थियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस की ऐसी बोगी के बी थ्री कोच में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. विक्रमशिला एक्सप्रेस जब मोकामा पहुंची, तो लोगों ने आपबीती सुनायी. घटना की सूचना पर मोकामा आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार और मोकामा स्टेशन प्रबंधक अजीत कुमार ने यात्रियों का हालचाल जाना.

Next Article

Exit mobile version