24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक मरा, एक की आंख गयी, परिजनों का दावा, जहरीली शराब पीने से हुई घटना

गोपालगंज : सदर अस्पताल पहुंचे दो लोगों में से एक की मौत हो गयी और एक की आंखों की रोशनी चली गयी. मृतक के परिजनों का दावा है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. दरअसल, एक चौकीदार के यहां गृहप्रवेश में खाना बनाने गये चार मिस्त्रियों ने शराब पी ली. हालत बिगड़ने पर […]

गोपालगंज : सदर अस्पताल पहुंचे दो लोगों में से एक की मौत हो गयी और एक की आंखों की रोशनी चली गयी. मृतक के परिजनों का दावा है कि जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. दरअसल, एक चौकीदार के यहां गृहप्रवेश में खाना बनाने गये चार मिस्त्रियों ने शराब पी ली. हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां उचकागांव थाना क्षेत्र के गुरमा निवासी रमाकांत प्रसाद (50) की मौत हो गयी.
वहीं, दूसरे नायक प्रसाद की गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के चार लोग उचकागांव थाने के चौकीदार झगरू यादव के यहां गृहप्रवेश में खाना बनाने गये थे. इनका आरोप है कि चौकीदार ने ही शराब दी. शराब पीते ही चारों की हालत बिगड़ने लगी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर बालेश्वर राय, सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, डीपीएम अरविंद कुमार समेत कई डॉक्टर सदर अस्पताल में पहुंचे. वहीं, शुक्रवार को देर होने के कारण शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
खजूरबानी में 21 लोगों की हुई थी मौत
शहर के खजूरबानी में गत वर्ष 15-16 अगस्त को जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हो गयी थी. खजूरबानी कांड में मौत का सिलसिला रात से ही शुरू हो गया था. एक के बाद एक मौत होती चली गयी. इस मामले के आरोपितों को कोर्ट ने दोषी पाते हुए सजा भी सुनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें