नवादा जा रहा 18 हजार लीटर सरसों तेल जब्त, प्राथमिकी
मोहनिया/भभुआ (कैमूर) : टैक्स चोरी के आरोप में जीटीरोड पर पटना मोड़ के पास पुलिस ने सरसों तेल लदा एक ट्रक पकड़ कर साढ़े 18 हजार लीटर सरसों तेल जब्त किया है. तेल की यह खेप राजस्थान के भरतपुर से बिहार के नवादा जा रही थी. विगत 21 फरवरी की शाम की इस कार्रवाई में […]
मोहनिया/भभुआ (कैमूर) : टैक्स चोरी के आरोप में जीटीरोड पर पटना मोड़ के पास पुलिस ने सरसों तेल लदा एक ट्रक पकड़ कर साढ़े 18 हजार लीटर सरसों तेल जब्त किया है.
तेल की यह खेप राजस्थान के भरतपुर से बिहार के नवादा जा रही थी. विगत 21 फरवरी की शाम की इस कार्रवाई में पकड़े गये तेल की कीमत करीब साढ़े 14 लाख रुपये बतायी गयी है. पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक, पकड़े गये माल की पूरी पड़ताल करने के बाद 24 फरवरी को मोहनिया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी.
एफआइआर में जेएच02आर-9647 नंबर की गाड़ी के ड्राइवर सुरेश गोप, माल के क्रेता, विक्रेता, ट्रांसपोर्टर व आपराधिक सांठ-गांठ कर चेकपोस्ट पर गाड़ी पार करानेवाले इंट्री माफियाओं के साथ ही वाणिज्य कर विभाग के अफसर-कर्मचारी व मोहनिया समेकित चेकपोस्ट के गार्ड्स भी शामिल किये गये हैं. माल समेत ट्रक फिलहाल मोहनिया थाने के कब्जे में है.