गोली चली,बराती फरार, घायल युवती पटना रेफर
आरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरी गांव में शादी में जयमाल डालने के दौरान चली गोली से दुल्हन की बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गोली लगने के बाद बराती फरार हो गये, जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव के लाल बाबू चौधरी के […]
आरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरी गांव में शादी में जयमाल डालने के दौरान चली गोली से दुल्हन की बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गोली लगने के बाद बराती फरार हो गये, जिससे कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. सहार थाना क्षेत्र के बरूही गांव के लाल बाबू चौधरी के यहां से संदेश थाना क्षेत्र के कोरी गांव निवासी भोला चौधरी के यहां बरात आयी थी. बरात में जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान असामाजिक तत्वों ने गोली चला दी, जिससे दुल्हन की छोटी बहन चांदनी कुमारी उर्फ चंदा को गोली लग गयी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. दूल्हा कर्ण चौधरी ने जख्मी हालत में दुल्हन की बहन को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया . यहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए बराती फरार हो गये. घटना के बाद कुछ देर तक अफरा-तफरी मची रहीं. वहीं गोली लगने से शादी समारोह रुक गया. हालांकि खबर लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पायी थी.